Split Ends Of Hair : आज हर कोई दो मुंहे बालों से परेशान है. आपके सुंदर बाल अब बेकार और बेजान लगने लगे हैं दो मुंहे होने के कारण तो आपको हम कुछ घरेलू टिप्स बता रहे हैं. इसमें सारा सामान आपको अपनी किचन में ही मिल जाएगा. बस आपको इन हेयर मास्क को बनाने और लगाने का तरीका समझना होगा. यह घरेलू हेयर मास्क बहुत ही कारगर हैं. कुछ ही दिनों में आपके दो मुंहे बाल पूरी तरह खत्म हो जाएंगे. आपके सुंदर बालों की हर कोई तारीफ करेगा.
दो मुंहे बालों के लिए घरेलू उपाय – Home Remedies for Split Ends in Hindi
अगर दो मुंहे बाल हैं, तो उनका एक सही इलाज हेयर ट्रिमिंग है लेकिन कई बार ज्यादा दो मुंहे बाल हो जाने पर आपको कुछ ऐसे इलाज की जरूरत पड़ती है, जो आपके घर पर ही मौजूद होता है. ये सदियों से दादी- नानी मां के वे नुस्खे हैं, जिनके परिणाम हमेशा ही बहुत अच्छे रहे हैं. इन इलाज से आपके बालों को पोषण तो मिलेगा ही साथ ही इसमें जान डालने का काम करते हैं. दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे ही कुछ नुस्खे आपके लिए.
A. दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाएगा अंडे का मास्क - Egg mask for split ends in Hindi
ऐसे बनाकर लगाएं एग मास्क :
● एक अंडे की पीली जरदी, दो चम्मच बादाम का तेल, दो चम्मच ऑलिव ऑइल और दो चम्मच शहद को अच्छी तरह से किसी छोटे बर्तन में मिला लें.
● इस मास्क को अपने पूरे बालों पर, खासकर बाल के निचले हिस्से पर अच्छी तरह से लगाएं.
● करीब आधा मिनट तक इसे बालों पर लगे रहने दें.
● बाद में गुनगुने पानी से साफ कर लें.
ये हैं दो मुंहे बालों पर अंडे लगाने के फायदे :
अंडे की जरदी में बहुत सारा प्रोटीन होता है, जो आपके बालों की लंबाई तो बढ़ाता ही है साथ उन्हें मजबूत करता है और किसी भी तरह के दो मुंहे वाले बालों बचाता है. इसके अंदर विटामिन ए और विटामिन ई के अलावा बायोटिन और फोलेट भी बहुत ज्यादा मात्रा में होता है, जो आपके बालों के विकास के लिए बेहद जरूरी है. वहीं, अंडा आपके बालों के लिए मॉइस्चराइजर और कन्डिशनर का भी काम करता है.
B. गर्म तेल से दूर होंगे दो मुंहे बाल - Hot oil treatment for split ends in Hindi
इस तरह करें गरम तेल का इस्तेमाल :
● आप हॉट ऑइल ट्रीटमेंट के लिए अपने बालों पर किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे- ऑलिव, आमन्ड, कोकोनट, मस्टर्ड वगैरह.
● आप एक बर्तन में तेल निकाल कर तेल को गरम कर लें. या फिर उसे माइक्रोवेव में गरम कर सकते हैं या किसी एक बड़े बर्तन में पानी गरम करके उसे छोटे बर्तन में तेल डाल कर गरम कर लें.
● फिर इस तेल को आप स्कैल्प पर रूई की मदद से लगाएं.
● सारे बालों पर और खास कर दो मुंहे हिस्सों पर अच्छी तरह से तेल लगाएं.
● जब तेल लग जाए तो बालों को फोल्ड कर लें और उस पर प्लास्टिक शावर कैप लगा लें.
● फिर करीब आधे घंटे बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैम्पू से साफ करें.
● आप चाहे तो उसके बाद कन्डिशनर भी लगा सकती हैं.
ये हैं दो मुंहे बालों पर गरम तेल लगाने के फायदे :
अगर आप गरम तेल का इस्तेमाल बालों पर करते हैं, तो यह बालों के क्यूटिकल सील कर देता है और आगे होने वाले बालों को डैमेज होने से सुरक्षित रखता है. साथ ही तेल आपके बालों को मॉइस्चराइज भी करते हैं.
C. फायदेमंद है दो मुंहे बालों पर एवोकाडो लगाना - Avocado for split ends in Hindi
इस तरह लगाएं एवोकाडो मास्क :
● आधे या एक एवोकाडो को अच्छे से पीस लें.
● इसमें ताजे एलो वेरा या फिर एलो वेरा जेल, थोड़ी सी दही और ऑलिव ऑइल को मिला लें.
● फिर से ब्लेन्डर में पीस लें ताकि बढ़िया सा पेस्ट तैयार हो जाए.
● इसे स्कैल्प पर लगाने के साथ ही बालों की लंबाई पर अछि तरह से लगाएं.
● करीब आधे घंटे तक लगे रहने दें.
● शैम्पू से साफ कर लें.
दो मुंहे बालों के लिए एवोकाडो के फायदे :
एवोकाडो स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने के साथ सूद करता है. यह प्रोटीन, अमीनो एसिड और विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है. एलो वेरा में प्रोटियोलिटिक एन्ज़ाइम होते हैं, जो स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स की मरम्मत करते हैं. दही में लैक्टिक एसिड और विटामिन होते हैं, जो बालों को मॉइस्चराइजर प्रदान करते हैं. ऑलिव ऑइल में विटामिन ए, ई और एंटी- ऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके बालों में केराटइन की सुरक्षित करते हैं और मॉइस्चराइजर को सील करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं