विज्ञापन

Guru Nanak Jayanti 2024: कब मनाया जाएगा गुरपुरब का पावन त्योहार, जानें क्यों इसे कहते हैं प्रकाश पर्व

हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है, जिसे प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. आइए आपको बताते हैं गुरु नानक जयंती का महत्व और इसे प्रकाश पर्व क्यों कहा जाता है.

Guru Nanak Jayanti 2024: कब मनाया जाएगा गुरपुरब का पावन त्योहार, जानें क्यों इसे कहते हैं प्रकाश पर्व
गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व या गुरपूरब भी कहते हैं.

Guru Nanak jayanti 2024: सिख धर्म की स्थापना करने वाले गुरु नानक (Guru Nanak) देव जी की जयंती हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. यह सिख समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में से एक माना जाता है, इसे गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व या गुरपुरब भी कहते हैं, जो दीपावली के 15 दिनों बाद मनाया जाता है. इस दिन गुरुद्वारे में भजन कीर्तन होने के साथ ही लंगर किया जाता है और कई दिनों पहले से ही प्रभात फेरी निकलती है और भक्तों के घरों में ये प्रभात फेरी (prabhat feri) पहुंचती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस साल गुरु नानक जयंती (Prakash parv) कब मनाई जाएगी और इसका महत्व क्या है.

क्या होगा अगर कोई 1 महीने के लिए नमक खाना पूरी तरह से छोड़ दें, शरीर को फायदा होगा या नुकसान

Latest and Breaking News on NDTV



इस साल कब मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती
गुरु नानक जयंती का पावन पर्व इस साल 15 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा, जिसकी तिथि की शुरुआत 15 नवंबर 2024 को सुबह 6:19 पर होगी और इसका समापन 16 नवंबर को सुबह 2:58 पर होगा. यह गुरु नानक देव जी की 555वी वर्षगांठ है. कहा जाता है कि गुरु नानक देव जी का जन्म साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था, तब से लेकर आज तक हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन उनकी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. वह एक महान समाज सुधारक, धर्म सुधारक, देशभक्त और योगी के रूप में आज भी याद किए जाते हैं, उन्होंने सिख समुदाय की स्थापना की थी.

Latest and Breaking News on NDTV



प्रकाश पर्व के नाम से क्यों जानी जाती है गुरु नानक जयंती
गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व या गुरपूरब भी कहते हैं, दरअसल गुरु नानक देव जी ने समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम किया था, इसी वजह से गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. गुरु नानक देव जी ने तीन सबसे जरूरी बातें बताई, जिसे हर व्यक्ति को अनुसरण करना चाहिए. सबसे पहला नाम जप करना, कीर्तन करना, वंड चखना, जिसका मतलब ईमानदारी और मेहनत से अपना काम करना और हमेशा सत्य की राह पर चलना. कहते हैं जो भी व्यक्ति गुरु नानक देव जी की इन तीन महत्वपूर्ण बातों का अनुसरण करता हैं, उसे जीवन में कभी भी समस्या नहीं आती और वह सुख शांति के साथ अपना जीवन व्यतीत करता हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com