Habits That Cause Dark Lips: पिंक लिप्स (Lips) आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं. लेकिन कई बार धूप या हाइपरपिगमेंटेशन(Hyperpigmentation) की वजह से इनका रंग गहरा होता जाता है जो एक कॉमन समस्या है. गुलाबी होठों के लिए आप कई तरह के उपाय अपनाते है या मेकअप करते हैं, लेकिन अगर आप अपनी आदत(Habits) में कुछ बदलाव ले आएं या होठों के काला होने की वजह जान लें तो आप इन्हें हमेशा गुलाबी रख सकते हैं. हम यहां बता रहे हैं कि होठों का रंग गहरा क्यों हो जाता है और आप इससे किस तरह खुद को बचा सकते हैं.
दिखना कम होता जा रहा है तो आज से खाइए ये चीजें, आंखों की रोशनी हो जाएगी तेज, हट जाएगा चश्माहोठों को गुलाबी रखने के लिए ना करें ये काम (habits that cause dark lips)
धूप से प्रोटेक्ट ना करना
अगर आप धूप में जाते हैं तो सूरज की किरणों से निकले वाली यूवी किरणें चेहरे के स्किन के साथ साथ होठों को भी काला कर देती हैं. इसलिए इन्हें टैनिंग से बचाने के लिए या तो चेहरे को ढंक कर धूप में निकलें या सनस्क्रीन लगाएं.
स्मोकिंग करना
अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो इससे भी आपकी लिप्स काली हो सकती है. यह स्किन को ड्राई कर सकती है और इन पर पैच जैसा बनने लगता है.
पानी ना पीना
जब शरीर में पानी का अभाव होने लगता है और डिहाइड्रेशन होता है तो इससे होठों की स्किन पर पपड़ी जमने लगती हैं और ये ड्राई होकर गहरे रंग के हो जाते हैं.
एलर्जिक रिएक्शन
कुछ लोग स्किन केयर प्रोडक्ट सस्ते में खरीदने के चक्कर में क्वालिटी के साथ समझौता कर लेते हैं. जिससे कई बार ये स्किन के साथ रिएक्शन करने लगती है और होंठ काले पड़ जाते हैं.
डाइट में लापरवाही
अगर आप एनिमिक हो गए हैं और शरीर में खून की कमी हो रही है तो भी आपके होंठ काले पड़ने लगेंगे. इसलिए आयरन से भरपूर भोजन करें और एनिमिक होने से बचें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं