Blanket dry wash tips : रजाई और ब्लैंकेट धोने का काम बहुत मेहनत वाला है. चाहे आप इसे हाथे से वॉश करें या फिर मशीन से, क्योंकि पानी पड़ने के बाद इनका वजन बढ़ जाता है जिससे उन्हें फैलाने और सुखाने में पसीने छूट जाते हैं. जिसके कारण कंबल और रजाई को लोग लॉन्ड्री में दे देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिससे कम मेहनत में और पानी का इस्तेमाल किए बिना रजाई , कंबल की गंदगी साफ हो जाएगी. दरअसल, हम आपको यहां पर घर पर ड्राई क्लीनिंग करने आासन तरीका बता रहे हैं, जो आपके पैसे, मेहनत और समय तीनों को बचाएगा.
घर पर कैसे करें कंबल और रजाई की धुलाई
ब्रेश से करें क्लीनकंबल को फर्श पर फैला दें, फिर इसे ब्रश की मदद से साफ करें. इससे कंबल की सतह पर मौजूद गंदगी या दाग आसानी से क्वलीन हो जाएंगे और कंबल के रेशे भी चिकने होंगे.
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमालआप कंबल को फर्श पर फैला दें अच्छे से, फिर आप इस पर बेकिंग सोडा (Baking soda) छिड़क दीजिए. आधे घंटे बाद आप ब्रश की मदद से कंबल और रजाई को झाड़कर साफ कर दीजिए. ऐसा करने से इनमें मौजूद बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे.
कंबल को धूप दिखाएंधूल हटाने और रेशों को ताजा करने के लिए नियमित रूप से अपने कंबल को धूप दिखाएं. रोज हवा और धूप लगने से ज़रूरत से ज़्यादा धोने से बचने में मदद मिलती है.
विनेगर, बेकिंग सोडा और पानी का सॉल्यूशनएक बर्तन में विनेगर, बेकिंग सोडा और पानी का सॉल्यूशन तैयार कर लीजिए और उसे कंबल पर छिड़क दीजिए. अब किसी कैसरॉल के ढक्कन या लीड को तौलिए से लपेट लीजिए, फिर इसकी मदद से कंबल को अच्छी तरह रगड़कर पोछिए, फिर हवा में फैला दीजिए. इससे कंबल साफ हो जाएगा और बदबू भी नहीं आएगी.
ऊनी कंबलों कैसे करें स्टोर
अपने ऊनी कंबलों को किसी अंधेरी, ठंडी जगह पर एयर-टाइट कंटेनर या बैग में स्टोर करें, और अगर आपके घर में कीट आम बात है, तो आप ऊनी कंबलों के साथ कुछ देवदार की लकड़ी के टुकड़े रख सकते हैं क्योंकि यह नैचुरल रूप से उड़ने वाले कीड़ों को दूर भगाने का काम करती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं