विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2023

Sore Throat: गले में खराश को यू ना करें नजरअंदाज छोटी सी खराश बन सकती है इन पांच गंभीर बीमारियों की वजह

Sore Throat Causes : इन दिनों सर्दी, खांसी, गले में खराश जैसी समस्या आम हो गई है, लेकिन गले में खराश जैसी चीज को आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये इन पांच गंभीर बीमारियों की जड़ हो सकती है.

Sore Throat: गले में खराश को यू ना करें नजरअंदाज छोटी सी खराश बन सकती है इन पांच गंभीर बीमारियों की वजह
Sore Throat Symptoms : गले की खराश को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Throat Infection: गला खराब होना, गले में खराश होना, (Sore Throat) गले का बैठ जाना सर्दी के दिनों में ये बहुत आम समस्या होती है. खासकर दिवाली के बाद पटाखों से निकलने वाले धुएं से (Air Pollution) गले का डैमेज होने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गले की छोटी सी खराश आपको कई गंभीर बीमारियों (Serious Health Problems) की ओर ले जा सकती हैं. ऐसे में आपको गले की खराश को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे इन पांच बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

गले की खराश से बढ़ सकता है इन पांच बीमारियों का खतरा (Sore throat can increase the risk of these five diseases)

बैक्टीरियल इंफेक्शन 


बैक्टीरियल इंफेक्शन एक ऐसा इंफेक्शन है जो धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल सकता है. गले में खराश होने की समस्या कई बार बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से हो सकती है  इसे नजरअंदाज करने से रूमेटिक फीवर, किडनी इंफेक्शन और गले में पस से भरा फोड़ा होने का खतरा हो सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV
कैंसर


जी हां, गले में छोटी सी खराश कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी पैदा कर सकती है. दरअसल, इसकी शुरुआत larynx, pharynx या टॉन्सिल से होती है, जिसे हमें इग्नोर करने के जगह तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए.

सीरियस एलर्जी 


कई बार जब लंबे समय तक गले में खराश बनी रहती है और आप केवल गर्म पानी के गरारे करके गले की खराश ठीक करने की कोशिश करते हैं, तो ये  गंभीर एलर्जी का रूप भी ले सकती है. खासकर ये एलर्जी, धूल मिट्टी और खाने-पीने में लापरवाही की वजह से होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

कोविड-19


कोविड-19 का खतरा भले ही कम हो गया है, लेकिन अभी ये पूरी तरह से टला नहीं है. इसके शुरुआती लक्षण में भी सबसे पहले गले में खराश होना ही सामने आता है, जिसके होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से इलाज करना चाहिए.

पुरानी बीमारी का लौट आना 


गले में खराश कई बार पुरानी और लंबी बीमारियों को दोबारा लेकर आ सकती है, खासकर एसिड रिफ्लेक्शन या गैस्टिक प्रॉब्लम को ये बढ़ा सकता है. गले में खराश ऑटोइम्यून बीमारियों की वजह से बार-बार हो सकती है. इसे ठीक करने के लिए लाइफस्टाइल को चेंज करना बहुत जरूरी है.

Latest and Breaking News on NDTV

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com