टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को बीच पर रहना और फोटोशूट कराना काफी पसंद हैं. उनके इंस्टाग्राम पर ऐसी बहुत सी तस्वीरें हैं, जिनमें वह बीच पर नजर आ रही हैं. ऐसे में अगर आप भी छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं और कन्फ्यूज हैं तो आप मौनी रॉय से फैशन इंस्पीरेशन ले सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप भी अपने वैकेशन पर खुद को मौनी रॉय की तरह फैशनएबल लुक दें.
यह भी पढ़ें: मौनी रॉय ने मालदीव के हसीन नजारों के बीच यूं मनाया वैलेंटाइन डे, Video ने मचाई धूम
ब्राइट बिकिनी
अगर आप अपने लिए बिकिनी खरीदने जा रही हैं तो हमेशा कलरफुल शेड्स चुनें. आप अपने लिए ब्राइट ब्लू या पिंक जैसे कलर चुन सकते हैं.
कवर-अप
अगर आप बीच पर जा रहे हैं तो आपको बिकिनी तो चाहिए ही लेकिन इसके साथ कवरअप पर भी इंवेस्ट करें. इसके लिए आप मौनी रॉय से इंस्पीरेशन ले सकते हैं. आप कफ्तान स्टाइल या फिर सी थ्रू फैब्रिक को चुन सकते हैं और एक सेलेब की तरह खुद को फैशनएबल लुक दे सकते हैं.
हैट
हां, यह काफी स्टाइलिश होती है. यह आपको बीच पर सन टैन से बचाएगा और आप खूबसूरत तस्वीरें भी ले सकती हैं.
साइड बैग
चाहे आप मॉर्निंग वॉक पर जा रही हों या फिर शाम को बीच पर घूम रही हों, एक बैग की जरूरत तो पड़ती है. इसलिए आप एक साइड या स्लिंग बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं