विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2021

Friendship Day Gifting Ideas 2021: अपने बेस्ट फ्रेंड को दें इस बार 'कुछ स्‍पेशल'

फ्रेंडश‍िप डे इस बार एक अगस्‍त को है. जाहिर है आप अपने दोस्‍त के लिए खास गिफट तलाश रहे होंगे. यहां हम आपको कुछ स्‍पेशल गिफट बता रहे हैं, जो आप अपने दोस्‍तों को दें कर उसे स्‍पेशल फील करवा सकते हैं.

Friendship Day Gifting Ideas 2021:  अपने बेस्ट फ्रेंड को दें इस बार 'कुछ स्‍पेशल'
फ्रेंडशिप डे पर दें इस बार कुछ ऐसे खास तोहफे.
नई दिल्‍ली:

Friendship Day Gift : कोव‍िड के समय में हो सकता है कि फ्रेंडशिप डे वाले द‍िन अपने दोस्‍तों के साथ पार्टी ना कर सकें. लेकिन अपने दोस्‍तों को कुछ खास देकर उन्‍हें आप स्‍पेशल जरूर फील करवा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ खास तोहफे बता रहे हैं, जो आप अपने बेस्‍ट फ्रेंड को दें सकते हैं. फ्रेंडशि‍प बैंड, कार्ड्स या चॉकलेट तो फ्रेंडशिप डे पर हमेशा ही हिट होते हैं। लेकिन अगर फ्रेंडशिप डे पर देना चाहते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड को बेस्ट गिफ्ट, और अब तक तय नहीं कर पाएं हैं कि आखिर देना क्या है? हम आपको बता रहे हैं कुछ स्‍पेशल तोहफें.  

9a1cofio

 अपने हाथों से बनाएं कुछ स्‍पेशल 
वैसे तो मार्केट में कार्ड से लेकर फ्लावर्स, डेकोरेटिव आइटम और भी बहुत कुछ आपको मिल जाएगा। लेकिन और इस तरह के तोहफों की सबसे बड़ी बात यह है कि हाथ से बनाए जाने के कारण आपकी फीलिंग्स डबल एक्सप्रेस होंगी। इसे बनाने में, दिल से की गई आपकी मेहनत को, एक दोस्त से बेहतर आखिर कौन समझ सकता है। आप फोटोअलबम, कार्डस, फूलों का बुका या अपने दोस्‍त के लिए कुछ स्‍पेशल लिख सकते हैं.


मानसून में परफेक्‍ट गिफ्ट है ड्रेस 
ड्रेस देना हर ओकेजन पर सबसे अच्‍छा तोहफा है. अगर आप भी अपने फ्रेंड को बहुत अच्‍छे से जानते हैं कि उन्‍हें कैसी ड्रेस पसंद हैं. तो इस बार आप उन्‍हें एक सुंदर सी ड्रेस दे सकते हैं. वैसे यह पार्टी वियर भी हो सकती है, लेकिन कॉलेज गोइंग फ्रेंड्स कैज्युअल ज्यादा आसानी से अफोर्ड कर सकते हैं। 

बॉडी केयर प्रॉडक्‍ट 
मानसून में स्किन का खास ख्‍याल रखना होता है. अगर आप फ्रेंडश‍िप डे पर अपने दोस्‍त को वाकई कुछ देना चाहते हैं. स्किन केयर प्रॉडक्‍ट दे सकते हैं. दोस्‍तों को इस तरह के गिफ्ट ज्‍यादा पसंद आते हैं. कोविड समय में कई कंपनी ने ऑर्गेनिक प्रॉडक्‍ट भी लॉन्‍च किए हैं. इन्‍हें भी आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. इस तरह के गिफ्ट आपके दोस्‍त को जरूर स्‍पेशल फील करवाएंगे. 

फूड गिफ्ट हमेशा बेस्‍ट ऑप्‍शन
अगर आपका दोस्‍त खाने का शौकीन है तो आप उसे इस बार चॉकलेट देने के बजाय फूड गिफ्ट कर सकते हैं. बाजार में इस वक्‍त हेल्‍दी स्‍नैक्‍स से लेकर ड‍िटॉक्‍स टी सेट दे सकते हैं. 

स्किन केयर है अनोखा तोहफा
कोविड के समय बाहर जाकर शॉपिंग करना ठीक नहीं है. ऐसे में आप ऑनलाइन ही अपने फ्रेंड के लिए स्किन केयर प्रॉडक्‍ट मंगा सकते हैं. बेसिक स्किन केयर प्रॉडक्‍ट गिफ्ट के तौर पर देना बहुत सही रहेगा. 

खुशबू से अच्‍छा कुछ नहीं
वैसे तो परफ्यूम गिफ्ट करना सही नहीं माना जाता... लेकिन दोस्ती में कोई टर्म या कंडिशन्स होती हैं भला? बल्कि इसे गिफ्ट करने से एक फायदा यह होगा, कि हर दिन उसे यूज करते वक्त आपका बेस्ट फ्रेंड आपको याद जरूर करेगा...और वह खुशबू सालों बाद भी कहीं मिलेगी, तो उसे आपकी याद दिलाएगी...तो है ना फ्रेंड्स फॉर एवर वाला आइडिया...तो कोई यूनिक फ्रेंगरेंस चुनिएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Friendship Day 2021, Friendship Day Gift Ideas, फ्रेंडशिप डे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com