विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2020

Coronavirus: NASA के पूर्व इंजीनियर ने दिखाया किस तरह हाथों से फैलते हैं वायरस, देखें ये जबरदस्‍त Video

नासा के एक पूर्व इंजीनियर ने वीडियो बनाकर लोगों को हाथों में न सिर्फ कीटाणु दिखाए बल्‍कि यह भी बताया क‍ि ये कैसे एक से दूसरे में फैल जाते हैं.

Coronavirus: NASA के पूर्व इंजीनियर ने दिखाया किस तरह हाथों से फैलते हैं वायरस, देखें ये जबरदस्‍त Video
Coronavirus: कीटाणु किस तरह से फैलते हैं यही वीडियो में दिखाया गया है
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) जब से चीन से बाहर फैला है तब से ही हम रोज़ ये सुन रहे हैं कि साबुन से बार-बार हाथ धोना ही इससे बचाव का मुख्‍य तरीका है. कोविड-19 (COVID-19) से बचने के लिए हमें कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन और पानी से अच्‍छी तरह हाथ धोने चाहिए. स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की मानें तो अगर हम कोरोनावायरस से संक्रमित व्‍यक्ति से हाथ मिलाएं या किसी ऐसी चीज के संपर्क में आएं तो हाथों के जरिए नाक, मुंह, और आंखें छूने से हमारे अंदर यह वायरस प्रवेश कर जाता है. ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी आंखों से देखे बिना इस बात पर विश्‍वास नहीं करते. ऐसे में नासा के एक पूर्व इंजीनियर ने एक वीडियो बनाया है जिसमें दिखाया गया है वायरस किस तरह फैलते हैं. इसके लिए इंजीनियर ने 'ग्‍लो जर्म' पाउडर का इस्‍तेमाल किया जो कि यूवी लाइट में फ्लोरसेंट हो जाता है. 

मेल ऑनलाइन के मुताबिक, नासा के पूर्व इंजीनियर ने सबसे पहले पाउडर से एक टीचर को संक्रमित किया और फिर क्‍लास के कुछ बच्‍चों के साथ भी ऐसा ही किया. फिर उन्‍होंने यूवी लाइट की मदद से दिखाया कि कैसे पाउडर एक जगह से दूसरी जगह पर फैल गया. 
 

वीडियो देखकर साफ है कि कीटाणु किस तरह हमारे फोन, वर्क डेस्‍क और चेहरे तक पहुंच जाते हैं. जाहिर है कि कीटाणुओं को फैलने से रोकने के लिए हाथ धोना ही सबसे कारगर तरीका है.

लोगों को यह एक्‍सपेरिमेंट काफी पसंद आया और ज्‍यादातर पेरेंट्स ने अपने बच्‍चों को इस वीडियो को देखने को कहा. वीडियो पर लोगों ने इस तरह की प्रतक्रिया दी है:

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि न सिर्फ कोरोनावायरस बल्‍कि किसी भी तरह के कीटाणुओं से बचने के लिए हमें बार-बार हाथ धोने चाहिए. साबुन से अच्‍छी तरह हाथ धोना हमारी आदत में शुमार होगा तो काफी हद तक हम न सिर्फ अपने शरीर बल्‍कि दूसरों को कीटाणुओं से होने वाली बीमारियों से बचा पाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coronavirus, Covid-19, Germs, कोरोनावायरस