विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2023

दूध और हल्दी लगाने से चेहरे पर वापस आ जाती है खोई हुई चमक, यहां जानिए लगाने का तरीका

Natural remedy : आपको स्थायी ग्लो पाने के लिए नैचुरल रेमेडी का सहारा लेना पड़ेगा. घरेलू नुस्खे हमेशा से ही असरदार होते हैं. तो चलिए आज जानते हैं दूध हल्दी और शहद लगाने के फायदे के बारे में.

दूध और हल्दी लगाने से चेहरे पर वापस आ जाती है खोई हुई चमक, यहां जानिए लगाने का तरीका
Skin care tips : दूध, हल्दी और बेसन लगाने से चेहरे पर आएगा गुलाबी सा निखार.

Dudh aur haldi ke fayde : आज हर कोई दमकती हुई स्किन (glowing skin) चाहता है. इसके लिए सभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. ये महंगे प्रोडक्ट आपके स्किन पर इंस्टंट ग्लो लाते हैं. लेकिन ये चमक बहुत देर तक आपके चेहरे पर नहीं टिकती है. आपको स्थायी ग्लो पाने के लिए नैचुरल रेमेडी का सहारा लेना पड़ेगा. घरेलू नुस्खे हमेशा से ही असरदार होते हैं. तो चलिए आज जानते हैं दूध हल्दी और शहद लगाने के फायदे के बारे में.

दूध और हल्दी के फायदे

- आप अपनी स्किन को निखारने के लिए 3 चम्मच दूध में 2 चुटकी हल्दी और 1/2 चम्मच शहद मिलाकर फेस पर लगाएं. इस मास्क को 5 मिनट के लिए लगा रहने दीजिए. फिर साफ पानी से चेहरा धो लीजिए. कुछ देर बाद आप महसूस करेंगे की आपका चेहरा पहले से कहीं ज्यादा मुलायम और फ्रेश नजर आ रहा है.

- वहीं दूध में हल्दी और बेसन मिलाकर लगाने से चेहरे से कील, मुहांसे और दाग धब्बे गायब हो जाते हैं. बस आपको इन तीनों चीजों को एक साथ मिलाकर फेस पर 5 मिनट के लिए लगाना है. इसके बा साफ पानी से धो लेना है. इससे चेहरे की टैनिंग दूर होगी और फेस पर निखार आएगा.

- मुल्तानी मिट्टी में आप दूध भी मिलाकर लगा सकती हैं. इससे आपका चेहरा कोमल और चमकदार बनेगा. इससे चेहरे की टैनिंग भी कम होगी. वहीं ये फेस पैक लगाने के बाद आप हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. 

- दूध हल्दी और चंदन का मिश्रण भी आपकी स्किन को निखारने का काम करता है. इससे रंगत में सुधार आएगा और चेहरे पर गोल्डन ग्लो भी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com