विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

Happy Valentine's Day 2017: वेलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं आकर्षक और स्‍टाइलिश, अपनाएं ये टिप्‍स

Happy Valentine's Day 2017: वेलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं आकर्षक और स्‍टाइलिश, अपनाएं ये टिप्‍स
गालों को हल्का गुलाबी रंगत देने के लिए हल्के हाथों से ब्लश लगाएं.
नई दिल्‍ली: वेलेंटाइन डे पर हर युवती खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती है. ऐसे में आप क्यूट, फ्लर्टी या बोल्ड लुक अपनाकर अपने पार्टनर को प्रभावित कर सकती हैं, उसे दीवाना बना सकती हैं. मेबलीन न्यूयॉर्क के ऑफिशियल मेकअप आर्टिस्ट एल्टन जे. फर्नाडिज ने खूबसूरत, स्टाइलिश लुक पाने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं : 

- मासूम और क्यूट चेहरे वाली लड़कियां अधिकांश लड़कों को भाती हैं. क्यूट चिक लुक के लिए क्रीम फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जो चेहरे पर आसानी से एकसाथ मिल जाए. चेहरे पर मेट लुक आपको आकर्षण का केंद्र बनाएगा.

- गालों को हल्का गुलाबी रंगत देने के लिए हल्के हाथों से ब्लश लगाएं. आंखों को क्लासिक लुक देने के लिए ब्लैक आईलाइनर लगाएं. मस्कारा लगाना नहीं भूलें. गहरे गुलाबी रंग का लिपस्टिक लगाएं. इससे आपको कम्पलीट वेलेंटाइन लुक मिलेगा. 

- अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो क्रीमी, अच्छी तरह से चेहरे पर एकसार मिल जाने वाले फाउंडेशन लगाएं. फाउंडेशन अगर वाटरप्रपूफ हो तो और अच्छा है, जिससे शाम तक आपका मेकअप बरकरार रहेगा. साथ ही वाटरप्रूफ मस्कारा, आईलाइनर लगाएं. बेहद हल्की गुलाबी रंगत का लिपस्टिक या होठों को सिर्फ चमकदार लुक देने के लिए लिप ग्लॉस लगाएं.- फ्लर्टी फन लुक वेलेंटाइन डे आपका और आपके डेट का दिन मजेदार बना सकता है. आंखों का खास मेकअप करें और मस्कारा सही से ऊपरी पलकों के ऊपर और नीचे दोनों तरफ से उभार देते हुए लगाएं.

- काले रंग का आईलाइनर लगाएं. आंखों के कोनों पर लाइनर से विंग निकालें. इससे चेहरे को बेहद आकर्षक लुक मिलता है. क्रीम फाउंडेशन को चेहरे पर एक सार लगाकर सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक लगाएं. यकीन मानिए आपके पार्टनर की नजर आप पर से नहीं हटेगी. 

-  इस वेलेंटाइन खुद को परफेक्ट लुक देकर दिलकश नजर आएं और आत्मविश्वास से भरपूर दिखें.

(एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेलेंटाइन डे, खूबसूरत, खूबसूरत त्वचा, बोल्ड लुक, वेलेंटाइन वीक, Valentine Day, Valentine Day 2017, Valentine Day Plans, Valentine Day Special
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com