विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2017

गर्मियों में धूप से त्वचा को बचाने के लिए करें ये उपाय, नहीं होगी सन बर्न की समस्‍या

गर्मियों में धूप से त्वचा को बचाने के लिए करें ये उपाय, नहीं होगी सन बर्न की समस्‍या
नई दिल्‍ली: गर्मी के मौसम में स्‍कीन बर्न की समस्‍या से लगभग सभी को गुजरना पड़ता है और इससे बचने के लिए बहुत उपाय करते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि नारियल तेल, जोजोबा तेल और खूब पानी पीने से धूप से त्वचा को झुलसने से बचाया जा सकता है. ओरिफ्लेम (इंडिया) की सौंदर्य व मेकअप विशेषज्ञ आकृति कोचर, ब्यूटी सोर्स की संस्थापक रागिनी मेहरा और डेजर्ट स्प्लेंडर के संस्थापक शिव सिंह मान ने हानिकारक किरणों के प्रभाव से त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए ये सुझाव दिए हैं : 

- एसपीएफ-30 वाला सनस्क्रीन क्रीम लगाएं, खासकर जब आप तटीय इलाकों और पानी के अंदर हों, क्योंकि पानी के अंदर और जलन और गर्मी महसूस होती है, समुद्र की सैर के दौरान भी धूप में आपकी त्वचा झुलस सकती है, इसलिए सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाएं. 

- शरीर के खुले हिस्से की त्वचा पर धूप में रहने के बाद नारियल तेल लगाएं, ताकि त्वचा नहीं झुलसे. 

- विटामिन डी युक्त कॉड मछली का शुद्ध तेल इस्तेमाल करें. यह सनबर्न के खिलाफ मजबूत प्रतिरोधक शक्ति विकसित करेगा.
- त्वचा में अंदर से नमी बरकरार रखने के लिए खूब पानी पिएं. गर्मियों में सात-आठ लीटर पानी जरूर पीएं. नमी युक्त त्वचा की सूर्य की किरणों से झुलसने की संभावना कम होती है. 

- ऐसे कपड़े पहनें, जिससे आपके शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका रहे. लंबी आस्तीन वाले शर्ट और पैंट पहनें. 

- जोजोबा का तेल सनबर्न के खिलाफ सुरक्षा कवच का काम करता है और धूप से झुलसी त्वचा ठीक करने में भी मददगार साबित होता है. यह तेल विटामिन ई और बी कॉम्प्लेक्स से भरपूर होता है और रूखी और झुलसी त्वचा को ठीक कर कोमल बनाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Skin, Skin Burn, Health, Health Tips, Sunscream, त्वचा, स्‍कीन, गर्मी, गर्मी का कहर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com