मिलान:
मिलान फैशन वीक का डोल्से और गब्बाना के 'मेन्स फॉल विंटर 2016-2017' के संग्रह की भव्य प्रदर्शनी के साथ समापन हुआ। इस प्रदर्शनी की कला से फैशन प्रेमियों को अविस्मित देखा गया। विभिन्न मॉडलों ने रैंप पर आधुनिक वस्त्रों की छटा बिखेरी, जिसमें कई बेहतरीन डिजाइन शामिल थे।
प्यार का प्रतीक
मिलान आधारित फैशन हाउस की स्थापना 1985 में इटली के डिजाइनर डोमेनिको डोल्से और स्टीफानो गब्बाना द्वारा की गई। उनका कहना है कि उनका यह संग्रह 'इटली और इसकी संस्कृति के लिए उनके प्यार को दर्शाते हैं।'
दिखाए गए बेहतरीन डिजाइन
मिलान के अन्य फैशन हाउस ने भी इस समारोह में अपने बेहतरीन डिजाइनों से चार-चांद लगाए। इनमें से एक था एम्पोरियो अरमानी का 'फॉल विंटर' संग्रह। इस संग्रह के जरिए दिवंगत स्टार डेविड बोवी को श्रद्धांजलि दी गई।
शो में हुई करीब 48 प्रस्तुतियां
मिलान मेन्स फैशन वीक में 15 से 19 जनवरी के दौरान 39 शो हुए और ये सारे शो 'फॉल विंटर 2016-2017' के लिए किए गए, जिसमें करीब 48 प्रस्तुतियां दी गईं। इस समारोह में दुनियाभर से करीब 1,000 पत्रकार और 800 खरीददार शामिल हुए।
प्यार का प्रतीक
मिलान आधारित फैशन हाउस की स्थापना 1985 में इटली के डिजाइनर डोमेनिको डोल्से और स्टीफानो गब्बाना द्वारा की गई। उनका कहना है कि उनका यह संग्रह 'इटली और इसकी संस्कृति के लिए उनके प्यार को दर्शाते हैं।'
दिखाए गए बेहतरीन डिजाइन
मिलान के अन्य फैशन हाउस ने भी इस समारोह में अपने बेहतरीन डिजाइनों से चार-चांद लगाए। इनमें से एक था एम्पोरियो अरमानी का 'फॉल विंटर' संग्रह। इस संग्रह के जरिए दिवंगत स्टार डेविड बोवी को श्रद्धांजलि दी गई।
शो में हुई करीब 48 प्रस्तुतियां
मिलान मेन्स फैशन वीक में 15 से 19 जनवरी के दौरान 39 शो हुए और ये सारे शो 'फॉल विंटर 2016-2017' के लिए किए गए, जिसमें करीब 48 प्रस्तुतियां दी गईं। इस समारोह में दुनियाभर से करीब 1,000 पत्रकार और 800 खरीददार शामिल हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं