Father's Day 2019: पापा को स्पेशल महसूस हर दिन कराना चाहिए, लेकिन सभी त्योहारों की तरह पापा के लिए भी साल में एक दिन फादर्स डे (Father's Day) के तौर पर मनाया जाता है. यह हर साल जून महीने के तीसरे संडे को मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे 16 जून को मनाया जा रहा है. इस दिन पापा को खास तोहफे दिए जाते हैं, उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए केक काटा जाता है और साथ में पार्टी की जाती है. लेकिन इन सबसे खास फादर्स डे (Father's Day Messages) के दिन पापा को यहां दिए गए खास मैसेजेस भेजे जाते हैं.
Father's Day: जब एक बेटी पिता के लिए दुनिया से लड़ गई...यूं पहली बार मनाया गया फादर्स डे
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
Happy Father's Day 2019
अजीज़ भी वो है, नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है
Happy Father's Day 2019
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं
और निस्वार्थ प्यार करते हैं
फादर्स डे के शुभ अवसर की शुभकामनाएं
कुछ सहन कर जाते हैं मेरे पापा
हर लड़की का पहला प्यार उसके पापा
शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं
बाजार में सब कुछ मिलता है बस
मां बाप का प्यार नहीं मिलता
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है
मेरा साहस, मेरी इज्ज़त, मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
ज़िन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी-सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है
मार डालती ये दुनिया कबकी हमें
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है
गर मैं रास्ता भटक जाऊं
मुझे फिर राह दिखाना
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला
Love You dad
हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा
मेरे लिए खुशियां लाते हैं मेरे पापा
जब मैं रूठ जाती हूं
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा
गुड़ियां हूं मैं पापा की
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा
Love You dad
मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है
किसी शख्स के वजूद की 'पिता' ही पहली पहचान है
हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है
कि उसके पापा मुस्कराते रहें Happy Father's डे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं