विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

गर्मियों में भी ऑफिस में दिखें कूल... अपनाएं कुछ नए ड्रेसिंग स्टाइल

गर्मियों में भी ऑफिस में दिखें कूल... अपनाएं कुछ नए ड्रेसिंग स्टाइल
प्रतीकात्मक तस्वीर
गर्मियों में भले ही आपका मन रंग बिरंगे, हल्के-फुल्के कपड़े पहनने का क्यों न करे, जब बात दफ्तर की आती है, तो वहीं बोरिंग और डल कलर के आउटफिट जेहन में आते हैं। लेकिन अगर न्यू समर ट्रेंड की बात करें, तो आप सीमित विकल्प और सोबर रंग के कपड़ों में भी स्टाइलिश लग सकती हैं। बस आपको थोड़ा बहुत मिक्स-मैच और कुछ ऐक्सपेरिमेंट करना होगा।

1. टॉप

गर्मियों में जितना हो सके शर्ट कम से कम पहनें। इनकी जगह हल्के टॉप्स पहनें। इनमें आपकी त्वचा सांस भी ले पाएगी। वैसे टॉप्स और ब्लाउज को तरजीह दें, जिनमें हवा पास हो सके ताकि पसीना जल्दी सूख जाए। 

2.प्‍लाजो,कूलॉट्स 
टाइट फिटिंग पैंट्स की जगह पलाजो या कूलाट्स पहनें। आरामदायक होने के साथ साथ ये आपके लूज टॉप के साथ अच्छे भी दिखेंगे। इसमें न केवल आप स्टाइलिश लगेंगी, बल्कि ऑफिस के माहौल में आपका यह लुक बिलकुल फिट बैठेगा।

3.जैकेट
आमतौर पर जैकेट और ब्लेजर के लिए ब्लैक, नेवी ब्लू और ग्रे को सही माना गया है। लेकिन गर्मियों में आप अपने फॉर्मल लुक में फ्रेशनेस के लिए हल्के रंग के जैकेट भी पहन सकती हैं। ख्याल रखें कि जैकेट और ब्लेज़र का लुक हेवी न हो। 

4.ड्रेस

गर्मियों में घुटने से ऊपर की ड्रेस और साथ में हाई हील्स की सैंडल कमाल की लगती है। ट्यूनिक हमेशा फैशन में रहा है। खास बात यह कि इसे आप ऑफिस के बाद भी, क्लब या किसी पार्टी में पहन सकती हैं।

5.ट्यूब स्कर्ट

ट्यूब स्कर्ट क्लासी समर आउटफिट हैं। इनके साथ ट्यूनिक टॉप्स को टीम अप करें। इससे आपका बेडौल शरीर भी स्लिम दिखेगा। हालांकि इन्हें आप तभी पहनें, जब आप कंफर्टेबल हों।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Office Wear, Work Wardrobe, Fashion Tips, Blazer, Shirt, Pants, Pencil Skirt, Culottes, ऑफिस वीयर, वॉर्डरोब, स्टाइल टिप्स