विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

विंटर में स्‍टाइलिश दिखना है तो इन टिप्‍स को आजमाएं..

विंटर में स्‍टाइलिश दिखना है तो इन टिप्‍स को आजमाएं..
नयी दिल्‍ली: सर्दियों ने हल्‍की-हल्‍की दस्‍तक दे दी है. सुबह और शाम की हल्‍की ठंड को इन दिनों लोग एन्जॉय करने लगे हैं. वैसे कहा जाता है विंटर हर किसी को पसंद होता है लेकिन इस सीजन में स्‍टाइलिश दिखना काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्‍स जो इस विंटर में आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाने में मदद करेंगे.

इन सर्दियों में अपने पसंदीदा क्रॉप टॉप को हाई वेस्‍ट पैंट्स के साथ ट्राई करें. यह आपको आरामदायक अहसास कराने के साथ-साथ स्‍टाइलिश लुक भी देगा. इसके साथ एंकल लैंथ बूट भी पहने जा सकते हैं.

शॉर्ट्स के साथ लॉन्‍ग हूड पहने. ये देखने में काफी ट्रेंडी लगते हैं. आप चाहें तो नी हाई बूट या फिर सिंपल एंकल बूट्स भी पहन सकते हैं. सर्दियों में यह कॉम्बिनेशन ने केवल आपको कोजी और कर्म्‍फटेबल अहसास देगा बल्कि फैशन की दौड़ में पीछे भी नहीं होने देगा.

सर्दी में बच्‍चों के लिए चुने ऐसे कपड़े, ठंड भी ना लगे और दिखे स्‍टाइलिश

सर्द हवा आपको कंपकपा तो रही है पर अभी इतनी ठंड नहीं है कि आप अपनी गर्म टोपियां निकाल लें. इसकी बजाए फेडोरा कैप्‍स ट्राई कर खुद को भीड़ से अलग पहचान दें.

चैक वाली शर्ट सबसे अधिक स्टाइलिश मानी जाती है. ये आपके वार्डरोब की सबसे स्‍टाइलिश शर्ट हो सकती है. स्किनी जींस या लेगिंग के साथ ये काफी फबती हैं. इस बार सर्दियों में अगर आप व्‍हाइट बेस पर इन्‍हें ट्राई करेंगे तो ये काफी खूबसूरत लगेंगी.

आप सोच रहे होंगे कि भला सर्दियों में स्‍कर्ट्स कौन पहनेगा. लेकिन पतली लैगिंग्‍स के साथ लॉन्‍ग मैक्‍सी स्‍कर्ट्स आपको कुछ हटकर लुक दे सकती हैं. इसके ऊपर स्‍वेटर आपको फैशनेबल लुक देगा.

जब‍ भी मौसम अचानक बदलने लगे तो बेहतर है कि हल्‍के स्‍वेटर्स को गर्म लैगिंग्‍स के साथ ट्राई किया जा सकता है. बोरिंग कलर्स की जगह मिंट या फिर इन्‍हें लाईट कलर्स को ट्राई किया जा सकता है.

ये हैं वो एक्‍सेसरीज, जो इस फेस्टिव सीजन में देंगी आपको स्‍टाइलिश लुक...

अगर आपको लग रहा है कि आपकी आज की ड्रेस स्‍टाइलिश नहीं लग रही तो, इसके ऊपर पोंचू ट्राई करें. आजकल मार्केट में कई तरह के पोंचू मौजूद हैं, जो आपको फैशन से आऊट नहीं होने देंते. लाइट कलर के टॉप पर डार्क पोंचू काफी अच्‍छा लगता है.

सर्दियों में हाथों को ठंड से बचाने के लिए डिजाइन दस्‍तानें ट्राई करें. अगर आप बाईक या स्‍कूटी ड्राईव करते हैं तो, ठंड से बचाव के लिए कोहनी तक लम्‍बे दस्‍ताने ज़रूर पहनें.

मोजे, कैप और स्कार्फ ठंड से बचने में काफी मददगार होते हैं. ये तीनों एक्सेसरीज़ मार्केट न केवल कई कलर्स में बल्कि कई स्टाइल में मिलने लगी हैं. लॉन्‍ग स्कर्ट, जींस या किसी दूसरे वेस्टर्न ड्रेस के साथ कलरफुल स्कार्फ पहन सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com