विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

क्लीनअप कराने के बाद न करें ये गलतियां, वरना स्किन हो सकती है खराब

इस ब्यूटी ट्रीटमेंट को (beauty treatment) लेने के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो फिर यह आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है.

क्लीनअप कराने के बाद न करें ये गलतियां, वरना स्किन हो सकती है खराब
वहीं, क्लीनअप कराने के बाद आप चेहरे को बार-बार ना छुएं इससे स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं.

Precautions for Cleanup : स्किन (glowing ski tips) पर ग्लो बनाए रखने के लिए लोग 15 दिन पर क्लीनअप (cleanup ke fayde) कराते हैं. इससे चेहरे पर ग्लो बना रहता है और फेस पर पिंपल और एक्ने नहीं निकलता है लेकिन इस ब्यटी ट्रीटमेंट लेने के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो फिर यह आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है. हफ्ते में 1 दिन करिए इस तेल से फेस मसाज, आपकी स्किन को पिंपल और एक्ने फ्री रखता है ये तेल

क्लीनअप कराने के बाद क्या ना करें

1- क्लीनअप कराने के बाद स्किन थोड़ी चिपचिपे हो जाती है, ऐसे में लोग पानी से ज्यादा साफ करने लगते हैं. इससे स्किन पर इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट का असर कम हो जाता है. आप इस ट्रीटमेंट को कराने के बाद 6-7 घंटे बाद अपने चेहरे को साफ करें पानी से.

2- वहीं, इसको कराने के बाद आप बहुत ज्यादा हैवी मेकअप ना करें. क्योंकि क्लीनअप के बाद स्किन सेंसेटिव हो जाती है. ऐसे में जब आप इसमें ज्यादा मेकअप करेंगी तो इसे काफी नुकसान पहुंचेगा.

3-वहीं, क्लीनअप कराने के बाद आप चेहरे को बार-बार ना छुएं इससे स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं. इससे स्किन पर बैक्टीरिया लग जाते हैं, जो स्किन इंफेक्शन का कारण बनते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com