विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2017

महंगी जगह खाना ऑर्डर करने से पहले एक आम आदमी के मन में जरूर आते हैं ये ख्याल...

जब भी हम किसी अच्छी जगह कोई फूड ऑर्डर करते हैं, तो सबसे पहले जो ख्याल हमारे मन में आता है...वो ये होता है कि खाना कितना महंगा है. ज्यादातर युवा जब भी किसी महंगे रेस्टोरेंट में कुछ खाने या पीने जाते हैं, तो उनकी आंखें सबसे पहले मेन्यू में कम प्राइस वाली चीजें तलाशने में जुट जाती है.

महंगी जगह खाना ऑर्डर करने से पहले एक आम आदमी के मन में जरूर आते हैं ये ख्याल...
नई दिल्‍ली: बहुत से लोगों का दिल करता है कि वह किसी शानदार होटल या रेस्टोरेंट में किसी एग्जोटिक डिश का लुत्फ उठाएं, लेकिन एक आम भारतीय नागरिक होने के नाते जब भी हम किसी महंगे रेस्टोरेंट में कोई नई डिश ऑर्डर करते हैं, तो अक्सर हमारे मन में कुछ ऐसे ख्याल आते हैं, जिन्हें हम चाह के भी उजागर नहीं कर पाते. जानिए ऐसी कुछबातें जो किसी मंहगी जगह कोई नई डिश ऑर्डर करते समय एक आम आदमी के मन में जरूत आती है...
 
कितना महंगा है
 
giphy

जब भी हम किसी अच्छी जगह कोई फूड ऑर्डर करते हैं, तो सबसे पहले जो ख्याल हमारे मन में आता है...वो ये होता है कि खाना कितना महंगा है. ज्यादातर युवा जब भी किसी महंगे रेस्टोरेंट में कुछ खाने या पीने जाते हैं, तो उनकी आंखें सबसे पहले मेन्यू में कम प्राइस वाली चीजें तलाशने में जुट जाती है.

खाने में सबसे अच्छा क्या है
 
giphy

महंगे होटल और रेस्टोरेंट्स का मेन्यू भी उतना ही अलग होता है, जितना की उनका खाना. इनका मेन्यू पढ़ना किसी दूसरी भाषा की बुक पढ़ने से कम नहीं होता है. इसके चलते लोग अक्सर वेटर की मदद लेना पसंद करते हैं और खुद को ज्यादा स्ट्रेस दिए बिना वेटर सी ही पूछते हैं कि यहां खाने में सबसे अच्छा क्या है...
 
अब बिना टेंशन खुलकर खाएं मीठा, 'आम' नहीं बढ़ने देगा वजन
 
कैसे लें डिश का नाम
 
giphy

महंगे रेस्टोरेंट्स में आम नागरिक को एक और बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और वो है डिश के नाम का सही उच्चारण. ऐसी जगहों पर ज्यादातर पढ़े-लिखे और अंग्रेजी बोलने वाले लोग ही मिलते हैं, जिस कारण एक आम आदमी के लिए यहां डिश का नाम सही लेना और बड़ा टास्क बन जाता है. किसी भी तरह की किरकिरी होने से बचने के लिए लोग अक्सर वेटर को उंगली रखकर ही समझाना पसंद करते हैं कि उन्हें क्या ऑर्डर करना है. 
 
वेट लॉस प्रोग्राम में फायदेमंद साबित होंगी ये डाइट रेसिपी
 
इसे खाना आसान क्यों नहीं है
 
giphy

एग्जॉटिक जगहों पर कोई अनोखी डिश ऑर्डर करने के बाद उसे ठीक से खा पाना भी कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है. आम लोग अक्सर चीजों को खाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन महंगे रेस्टोरेंट्स में अगर आप कांटे और छुरी का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आसपास के लोग आपको किसी एलियन से कम नहीं समझते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ब्रेकफास्ट से डिनर तक, पीएम मोदी की डाइट में होती हैं ये चीजें, रोजाना फिट रहने के लिए करते हैं यह वर्कआउट
महंगी जगह खाना ऑर्डर करने से पहले एक आम आदमी के मन में जरूर आते हैं ये ख्याल...
अपने फोन की सेटिंग में कर लीजिए ये बदलाव, बार-बार फोन चेक करने की लत से मिल जाएगा छुटकारा
Next Article
अपने फोन की सेटिंग में कर लीजिए ये बदलाव, बार-बार फोन चेक करने की लत से मिल जाएगा छुटकारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com