ऑरेंज स्विमवियर में ईशा गुप्ता ने दिखाया अपना समर सीज़न फैशनेबल स्टाइल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता स्टाइलिश बीचवियर में परफेक्ट समर फैशन गोल्स दे रही हैं.

ऑरेंज स्विमवियर में ईशा गुप्ता ने दिखाया अपना समर सीज़न फैशनेबल स्टाइल

खास बातें

  • ईशा गुप्ता एक स्टनर हैं
  • एक्ट्रेस इस आउटफिट में फैशन बार को हाई कर रही हैं
  • ईशा गुप्ता का हर अंदाज़ कमाल का होता है

चिलचिलाती गर्मी के मौसम में अगर आप बीच वेकेशन पर जा रही हैं तो आप बीच फैशन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता एक स्टाइल आइकॉन हैं जो अपने ट्रेंडी और अमेज़िंग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक स्विमवियर लुक काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. ऑरेंज स्ट्रिंग वाली बिकनी में ईशा हमें परफेक्ट बीचवियर फैशन गोल्स दे रही हैं. उन्होंने स्विमवियर में एक स्टाइलिश सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

ईशा गुप्ता हमेशा अपने स्विमवियर लुक में हमारा दिल जीत लेती हैं. फैशन के क्षेत्र में ईशा अपने बिकनी लुक से हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस गर्मी को मात देते हुए एक बिकनी में नज़र आ रही थीं. वायलेट ड्रॉस्ट्रिंग्स के साथ बेज स्ट्रिंग बिकनी टॉप में एक्ट्रेस कमाल की लग रही थीं. उनके ओवरसाइज़्ड शेड्स ने उनके लुक में चार-चांद लगा दिए थे. उन्होंने अपनी सेल्फी को "समर अगेन" का कैप्शन दिया था. बहरहाल, ईशा का ये अंदाज़ समर बीच फैशन के लिए एकदम सही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com