Eid 2019 Mehndi Design: ईद के मौके पर लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

इस बाद ईद 5 जून को मनाई जाएगी. यहां देखिए खास ईद के लिए मेहंदी डिज़ाइन्स (Eid Mehndi Design). ये लेटेस्ट डिज़ाइन ना सिर्फ आपके हाथों पर खूबसूरत लगेंगे बल्कि हर कोई इन्हें देखता रह जाएगा. 

Eid 2019 Mehndi Design: ईद के मौके पर लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

Latest Mehndi Designs: ईद के लिए मेहंदी डिज़ाइन

नई दिल्ली:

ईद (Eid 2019) की तैयारियां चल रही हैं. तारिख तय होते ही धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जाएगा. नमाज़ अदा करने के लिए रोजेदार मस्जिद जाएंगे और घरों में सेवइंया की दावत होगी. लेकिन इससे भी ज्यादा खास ईद (Eid Ul Fitr) के दिन महिलाएं अपने हाथों पर हिना लगाती हैं. बाज़ारों में मेहंदी वालों के पास भीड़ जुट जाती है, जिस वजह से कई महिलाओं को घरों में ही खुद से मेहंदी लगानी पड़ती है. इसके लिए वो पुरानी किताबों और दूसरों के हाथों पर रखे गए डिज़ाइन्स को कॉपी करती हैं. लेकिन आप इस ईद (Mithi Eid) ऐसा ना करें बल्कि यहां दिए गए खास मेहंदी डिज़ाइन्स (Eid Mehndi Design) को देखें. ये लेटेस्ट डिज़ाइन ना सिर्फ आपके हाथों पर खूबसूरत लगेंगे बल्कि हर कोई इन्हें देखता रह जाएगा. 

Eid al-Fitr 2019: ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी...ईद के लिए शानदार शायरी

बता दें, रमज़ान का महीना खत्म होने को है. इसके बाद मनाई जाएगी मीठी ईद. मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद इस बार 5 या 6 जून को मनाया जाएगा. 

यहां देखिए खास ईद स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन...

Eid al-Fitr 2019: इन मैसेजेस के साथ सभी को दिल से कहें ईद मुबारक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com