विज्ञापन

Republic Day Mehndi Designs: देशभक्ति वाले मेहंदी डिजाइन से गणतंत्र दिवस को बनाएं खास, यहां हैं 26 जनवरी के लिए आसान मेहंदी डिजाइन

26 January Special Tiranga Mehndi Design: इस गणतंत्र दिवस, सिर्फ तिरंगा लहराएं ही नहीं, उसे अपनी मेहंदी के जरिए अपने हाथों पर भी सजाएं. आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!

Republic Day Mehndi Designs: देशभक्ति वाले मेहंदी डिजाइन से गणतंत्र दिवस को बनाएं खास, यहां हैं 26 जनवरी के लिए आसान मेहंदी डिजाइन
Happy Independence Day

26 January Mehndi Design | Republic Day Special Mehndi : गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी (26 January) का दिन हर भारतीय के लिए गर्व का मौका होता है. इस दिन हम न सिर्फ तिरंगा फहराते हैं, बल्कि अपनी देशभक्ति को अलग-अलग तरीकों से जाहिर भी करते हैं. आजकल फैशन और त्योहारों का गहरा नाता है, इसलिए Republic Day Mehndi Designs का ट्रेंड काफी बढ़ गया है.

अगर आप भी इस बार कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो यहाँ कुछ बेहतरीन आइडियाज दिए गए हैं जो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

1. तिरंगा थीम वाली मेहंदी (The Tricolor Vibe)

गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के तीन रंगों-  केसरिया, सफेद और हरे रंग की झलक अपनी मेहंदी में देना सबसे बेस्ट रहता है. आप अपनी हथेली के बीच में एक छोटा सा झंडा बना सकती हैं. उंगलियों पर 'जय हिंद' या 'India' लिखना काफी कूल और मॉडर्न लगता है.

2. राष्ट्रीय प्रतीकों का इस्तेमाल (National Symbols)

अगर आपको थोड़ी हैवी मेहंदी पसंद है, तो आप भारत का नक्शा, मोर (हमारा राष्ट्रीय पक्षी) या कमल का फूल बना सकती हैं. कलाई पर अशोक चक्र का डिजाइन भी बहुत क्लासी लुक देता है. यह डिजाइन न सिर्फ दिखने में सुंदर है, बल्कि आपकी देशभक्ति को भी बखूबी दर्शाता है.

3. स्कूल और कॉलेज के लिए सिंपल डिजाइन

अगर आप स्टूडेंट हैं या ऑफिस जाती हैं और आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो Minimalist Mehndi Designs चुनें. एक छोटी सी बिंदी या फूल के साथ '26 Jan' लिख लेना भी काफी ट्रेंडी लगता है.

मेहंदी को गहरा रचाने के टिप्स:

  • मेहंदी लगाने के बाद उसे कम से कम 4-5 घंटे तक सूखने दें.
  • चीनी और नींबू का घोल लगाएं ताकि मेहंदी छूटे नहीं.
  • रंग गहरा करने के लिए आप लौंग का धुआं भी ले सकती हैं.

इस गणतंत्र दिवस, सिर्फ तिरंगा लहराएं ही नहीं, उसे अपनी मेहंदी के जरिए अपने हाथों पर भी सजाएं. आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!

Happy Independence Day

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com