विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, चुटकियों में हो जाएंगे नए

कई बार खाना बनाने के दौरान हमारा ध्यान भटक जाता है और बर्तन जल जाते हैं. ऐसे बर्तन आसानी से साफ नहीं होते हैं. इन्हें साफ करने में काफी समय लगता है और मेहनत भी. ऐसे में जले बर्तनों को मिनटों में चमकाएंगे ये आसान उपाय.

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय, चुटकियों में हो जाएंगे नए
जले हुए बर्तनों को मिनटों चमका देंगे ये आसान उपाय
नई दिल्ली:

किचन में चमकते हुए बर्तन रखे हों तो किचन की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. गंदे, फूटे और टेढ़े-मेढ़े बर्तन आपके किचन की खूबसूरती खराब कर सकते हैं. हर कोई चाहता है उनके किचन के बर्तन हमेशा चमकते रहे. किसी को भी काले टेढ़े और फूटे बर्तन रखना पसंद नहीं होता. खाना कितना भी मजेदार हो, लेकिन जब तक साफ-सुथरे बर्तन में न परोसा जाए, तब तक कोई उसे खाना पसंद नहीं करेगा. किसी को भी गंदे और काले पड़े हुए बर्तन में खाना नहीं चाहेगा. कई बार ऐसा होता है कि बर्तन तेज आंच पर खाना बनाने की वजह से काले पड़ जाते हैं. इन बर्तनों को वापस से चमकाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं बर्तनों को चमकाने की आसान टिप्स.

जले बर्तनों को साफ करने के आसान टिप्स

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोड़ा भी जले हुए बर्तन को चमकाने में असरदार होता है. जले हुए बर्तन में एक चम्मच बेकिंग सोडा, दो चम्मच नींबू का रस और दो कप गर्म पानी डाल दें. अब बर्तन को अच्छे से स्टील के स्क्रबर से रगड़े.

नमक

नमक भी जले हुए बर्तनों के दाग मिटाने के काम आता है. बर्तन में नमक और पानी डालकर 4 मिनट उबाल लें. इसके बाद स्टील बार से जले हुए हिस्से को रगड़ें. 3-4 मिनट तक ऐसा करने से आपको फर्क दिखाई देगा. 

टमाटर का रस

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए टमाटर का रस काफी असरदार है. जले हुए बर्तन में टमाटर का रस और पानी मिलाकर गर्म करें. अब इसे रगड़कर साफ कर लें.

dtsumdjo

Photo Credit: iStock

नींबू

नींबू को काट कर बर्तन के जले हुए हिस्से पर लगा लें. अब इसमें 2-3 कप पानी डालकर गर्म करें. अब बर्तन को स्टील वूल या ब्रश की मदद से साफ करें. यह आपके जले हुए बर्तन को चमका देगा.

प्याज

प्याज का एक टुकड़ा जले हुए बर्तन में डाल लीजिए. इस बर्तन में पानी डालें और उबाल लें. अब बर्तन को अच्छे से स्टील के स्क्रबर से रगड़े.

दिल्ली: ट्रेड फेयर में सजावट के ये आइटम बने आकर्षण का केंद्र, देखिए रिपोर्ट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Burnt Utensils, जले हुए बर्तनों को साफ, Kitchen Tips
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com