विज्ञापन

Ear Wax Removal Tips: कान का वैक्स कैसे साफ करें? सही तरीके जानें और नुकसान से बचें

Ear Wax Removal Tips: वैक्स कानों की नेचुरल प्रोटेक्शन शील्ड मानी जाती है, लेकिन इसका हार्ड हो जाना कई बार परेशानी का कारण भी बन सकता है. इसे हटाने के लिए ज्यादातर लोग घरेलू उपाय अपनाते हैं, जो रिस्की हो सकते हैं.

Ear Wax Removal Tips: कान का वैक्स कैसे साफ करें? सही तरीके जानें और नुकसान से बचें
घर पर आसानी से उपलब्ध बेबी ऑयल या मिनरल ऑयल कान में 2-3 बूंद डालें.

Ear Wax Removal Tips: कान हमारे शरीर का बेहद नाजुक और सेंसेटिव अंग है. यह हमें आवाज सुनने की क्षमता देता है. ज्यादातर लोग अपनी आंख-दांत और अन्य अंगों का तो पूरा ख्याल रखते हैं लेकिन कान की परेशानियों को अनसुना कर देते हैं. जो बाद में गंभीर बन सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कान में भारीपन, खुजली या अजीब सी आवाज महसूस होना भी एक सामान्य सी लेकिन खतरनाक बनने वाली समस्या है. इसका बड़ा कारण कान में जमा वैक्स (Ear Wax blockage Causes and cleaning tips) हो सकता है. बहुत लोग इसे गंदगी समझते हैं, लेकिन सच ये है कि वैक्स हमारे कान की नेचुरल प्रोटेक्शन शील्ड (How ear wax protects ear from infection and bacteria) है. यह डस्ट, बैक्टीरिया और छोटे कीड़ों से कान को बचाता है. लेकिन, जब यही वैक्स हार्ड या ज्यादा मात्रा में जमा हो जाए, तो परेशानी भी शुरू हो जाती है. इस आर्टिकल में जानिए इसे साफ (How to safely remove ear wax at home naturally) करने के सही तरीके...

कान में वैक्स क्यों जमा होता है (Ear Wax Causes)

कान खुद से वैक्स प्रोड्यूस करता है.

कभी-कभी शरीर ज्यादा वैक्स बना देता है.

हेडफोन, ईयरफोन या बार-बार कान में उंगली डालने से वैक्स और अंदर धकेल जाता है.

उम्र बढ़ने के साथ वैक्स हार्ड हो सकता है.

कान में ज्यादा वैक्स जमा होने के लक्षण (Earwax Symptoms)

कान में भारीपन या दबाव

सुनने में दिक्कत

कान में खुजली या दर्द

अजीब सी घुनघुनाहट (टिनिटस)

कई बार चक्कर आना

कान साफ करने के लिए क्या न करें (Earwax Cleaning Mistakes)  

कान साफ करने के लिए कॉटन बड्स, माचिस की तीली, पिन या हेयर क्लिप जैसी चीजों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि किसी भी नुकीली या शार्प चीज से सफाई करने पर वैक्स और अंदर चला जाता है और इससे कान का पर्दा यानी ईयर ड्रम डैमेज हो सकता है. ऐसी किसी भी समस्या में डॉक्टर से जाकर मुलाकात करना चाहिए.

कान का वैक्स निकालने के सही तरीके (Earwax Removal Tips)

1. ईयर ड्रॉप्स का इस्तेमाल

मेडिकल स्टोर पर मिलने वाले ईयर ड्रॉप्स वैक्स को सॉफ्ट करते हैं. 2-3 दिन लगातार इस्तेमाल करने से वैक्स धीरे-धीरे बाहर आ जाएगा. अगर इसके बावजूद भी ब्लॉकेज रहता है, तो डॉक्टर की मदद लें.

2. बेबी ऑयल या मिनरल ऑयल

घर पर आसानी से उपलब्ध बेबी ऑयल या मिनरल ऑयल कान में 2-3 बूंद डालें. कुछ दिनों में वैक्स मुलायम होकर खुद बाहर आ जाता है. इसमें किसी तरह की समस्याएं भी नहीं होती है. अगर फिर भी कोई दिक्कत महसूस हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें.

3. डॉक्टर की मदद लें

अगर वैक्स बहुत ज्यादा हार्ड है या दर्द हो रहा है, तो खुद निकालने की कोशिश न करें. डॉक्टर सेक्शन मशीन या सिंचाई (Irrigation) से सुरक्षित तरीके से वैक्स हटाते हैं. 

कब डॉक्टर को दिखाना चाहिए

कान में लगातार दर्द या सूजन हो

कान से खून या डिस्चार्ज आए

वैक्स निकालने के बाद भी सुनाई न दे

बार-बार वैक्स जमा हो रहा हो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com