सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी अपनी बात को स्पष्ट रूप से रख सकता है लेकिन कई बार इस वजह से कुछ लोगों को ट्रोल भी होना पड़ता है. हालांकि, कई बार ट्रोल करने वाले लोग हद से ज्यादा कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि वो खुद ही मुसीबत में फंस जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल, भारत में इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कई जगहों पर विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लगातार सीएए को लेकर लोग अपने-अपने विचार रख रहे हैं. इसी बीच फेसबुक पर दुबई के एक होटल के शेफ त्रिलोक सिंह ने सीएए को लेकर दिल्ली की एक महिला को रेप की धमकी दी.
यह भी पढ़ें: निरंजन ज्योति ने कहा- CAA के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानून की तैयारी
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शेफ ने दिल्ली की एक महिला द्वारा सीएए की आलोचना किए जाने पर उस पर गुस्सा जाहिर करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया. महिला के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी पोस्ट में त्रिलोक ने लिखा कि उसका दिल्ली में सामूहिक बलात्कार किया जाएगा. इसके अलावा उसने गलत संदर्भ में एसिड और लाठी जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
त्रिलोक के मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर महिला ने उसके फेसबुक अकाउंट को रिपोर्ट करने के लिए कहा था, जिसके बाद उसकी यह पोस्ट वायरल हो गई. पोस्ट के वायरल होने के बाद कई लोगों ने त्रिलोग द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों पर आपत्ति जताई.
@DubaiPoliceHQ he is trilok singh please arrest this man he is abusing and threatening a girl in india on social media and abusing muslim community on social media please arrest this man and should be sacked immediately pic.twitter.com/OZ7UnhuuLO
— Nasira rizvi (@RizviNasira) March 1, 2020
We recently noticed a series of tweets about Trilok Singh. We strongly condemn this behaviour and clarify that Trilok Singh is not a part of @thelalitgroup since last two years. ,” https://t.co/dEUaGS0Eq7
— Anurag Shrivastava (@hrnext) March 1, 2020
इसके बाद त्रिलोक के अकाउंट को फेसबुक से हटा दिया गया है. वहीं होटल ने भी एक ट्वीट करते हुए कहा कि त्रिलोक उनके होटल में काम नहीं करता है.
Namaskar ! We recently noticed a series of tweets about Trilok Singh. We strongly condemn this behavior and clarify that Trilok Singh is not a part of @thelalitgroup since last two years.
— The Lalit Hotels (@TheLalitGroup) March 1, 2020
We are also reporting his profile to Facebook for removing his current working status.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं