विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

ड्राइवर के सोने के बाद खुद कार चला कर घर पहुंची महिला, Video शेयर करते हुए कहा...

महिला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''भगवान का शुक्र है कि मैं जिंदा हूं और जब यह हुआ तब मैं सो नहीं रही थी और मुझे कार ड्राइव करना आता है''.

ड्राइवर के सोने के बाद खुद कार चला कर घर पहुंची महिला, Video शेयर करते हुए कहा...
गाड़ी चलाते वक्त 2 बार सो गया था ड्राइवर.
नई दिल्ली:

कार चलाते वक्त सो जाने की समस्या काफी आम है क्योंकि आज के वक्त में लोगों पर काम का अधिक दबाव रहता है और कई बार लोग थके हुए होते हैं, जिस वजह से उन्हें पता नहीं चलता कि वो कब कार चलाते हुए सो जाते हैं. हालांकि, जब किसी का काम ऐसा हो जिसमें किसी अन्य शख्स की जिंदगी की जिम्मेदारी भी उन पर हो तो उन्हें अधिक सतर्क रहना चाहिए. दरअसल, हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जब एक कैब ड्राइवर (Cab Driver), यात्री और खुद की जिंदगी को खतरे में डालते हुए कार चलाते वक्त ही सो गया. 

यह भी पढ़ें: क्या Uber दे रहा है पैदल सफर करने वालों के लिए Walking Buddy? जानिए क्या है सच्चाई

तेजस्विनी दिव्या नाइक नाम की महिला ने अपने ट्विटर पर एक बूमरंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए महिला ने बताया कि उसने पुणे से मुंबई के लिए उबर कैब हायर की थी. अपने इस वीडियो में महिला ने बताया कि कैब का ड्राइवर कार चलाते वक्त लगभग 2 बार सो गया था और हमारा एक्सिडेंट होते होते बचा. हालांकि, इस दौरान महिला जाग रही थी और उसको पता चल गया था कि ड्राइवर सो रहा है इसलिए उसने ड्राइवर को गाड़ी रुकवाई और खुद उसकी कार चलाने के लिए कहा.

महिला ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''भगवान का शुक्र है कि मैं जिंदा हूं और जब यह हुआ तब मैं सो नहीं रही थी और मुझे कार ड्राइव करना आता है''. इसके आगे महिला ने कैब कंपनी को टैग करते हुए लिखा, ''मैं इस वक्त काफी गुस्से में हूं. वो इस तरह से ड्राइव कैसे कर सकते हैं, अगर उन्होंने सही से आराम नहीं किया है. ड्राइवर ऐसे कैसे किसी दूसरे की जिंदगी को रिस्क पर डाल सकते हैं''. 

इसके बाद उबर कैब ने ट्वीट करते हुए महिला से उसकी मेल आईडी और फोन नंबर मांगा ताकि वो इस मामले पर कार्रवाई कर सकें. 

तेजस्विनी की इस पोस्ट पर कई लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, ''मेरे साथ भी एक बार ऐसा हुआ था''. तो वहीं एक अन्य ने लिखा, ''यह उतना ही खतरनाक है, जितना गाड़ी चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल करना है''.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com