विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

DIY: रातों-रात स्किन प्रॉब्लम से पाना है छुटकारा, तो इस होममेड फेस पैक को लगाना

Skin Care Tips: गुड़ सेहत से लेकर स्किन और बालों तक के लिए बेहद फायदेमंद है. गुड़ स्किन पर टॉनिक की तरह काम करता है. आप चाहे तो घर बैठे हमारे द्वारा बताए जा रहे गुड़ के इस फेस पैक से अपनी स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. 

DIY: रातों-रात स्किन प्रॉब्लम से पाना है छुटकारा, तो इस होममेड फेस पैक को लगाना
DIY: बिना मेकअप भी आप लगेंगी खूबसूरत, बस लगाए ये गुड़ से बना फेस पैक
नई दिल्ली:

आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान आपके लिए कई समस्याओं की वजह बन सकता है. इसके चलते अधिकतर लोगों की स्किन बेजान और रूखी नजर आती है. वहीं, डार्क सर्कल, पिगमेंटेशन के साथ-साथ मुंहासे चेहरे की खूबसूरती में ग्रहण लगा सकते हैं. कई लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हजारों रूपये पार्लर में पानी की तरह बहा देते हैं, लेकिन कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलता. ऐसे में आप चाहे तो घर बैठे हमारे द्वारा बताए जा रहे इस फेस पैक की मदद से अपनी स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. 

8v5n9g5

Natural Hair Oil: इस तेल के लगाने से बाल होंगे दोगुनी तेजी से लंबे और घने, यहां जानें बनाने का तरीका

पोषक तत्वों और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर गुड़ आपकी स्किन से संबंधित परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकता है. ये सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है. गुड़ स्किन पर चिपचिपाहट नहीं देता, बल्कि इसे मॉश्चराइज करने में मदद करता है. जानिए इस फेस पैक को बनाने की विधि.

a97af7ag

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री  | Ingredients for making face pack

  • एक चम्मच बेसन.
  • एक चौथाई चम्मच गुड़ पीसा हुआ.
  • एक टीस्पून घी.
  • थोड़ा सा शहद.
  • एक चम्मच दही.

dpv1rhf

Photo Credit: iStock

ऐसे करें इस फेस पैक का इस्तेमाल | How to use this face pack

सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच बेसन, एक चौथाई चम्मच गुड़ पीसा हुआ, एक टीस्पून घी, थोड़ा सा शहद, एक चम्मच दही को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करें. करीब 20-25 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें. इसके प्रयोग से आपको कुछ ही दिनों में रिजल्ट देखने को मिल जाएगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
DIY: रातों-रात स्किन प्रॉब्लम से पाना है छुटकारा, तो इस होममेड फेस पैक को लगाना
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com