Diwali 2024 Mata Lakshmi Bhog : हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. दीवाली को दीपों का पर्व भी कहते हैं. यह पर्व प्रकाश का प्रतीक है. इस दिन देवी लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है इनकी विधि-विधान से इस दिन पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. वहीं, पूजा में भोग का भी विशेष महत्व होता है. बिना इसके कोई भी धार्मिक अनुष्ठान पूरा नहीं माना जाता है. ऐसे में हम आपको यहां पर दीवाली की पूजा में देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश को क्या प्रसाद चढ़ाना चाहिए, इसके बारे में बताने वाले हैं.
Dhanteras shubh yog : 100 साल बाद 5 दुर्लभ योग में मनाई जाएगी धनतेरस, यहां जानिए
दीपावली पर क्या लगाएं भोग
- इस दिन आप मोतीचोर के लड्डू, गुलाब जामुन, बर्फी, पेड़ा आदि का भोग लगा सकते हैं. आप फल और नारियल चढ़ा सकते हैं. आप दूध में केसर मिलाकर भोग लगाएं.
- आप दीवाली की पूजा में सिंघाड़े का भी भोग लगा सकते हैं. यह धन का प्रतीक माना जाता है. यह भोग भी बहुत शुभ माना जाता है. इस पूजा में आप सीताफल को भी चढ़ा सकते हैं. यह सुख-समृद्धि का प्रतीक होता है.
- केले का भी भोग लगा सकते हैं. यह भी देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश को बेहद प्रिय है. लड्डू का भी आप भोग लगा सकते हैं, जो गणेश जी को बेहद प्रिय है.
दीवाली का महत्व
बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है दीवाली. यह नई शुरुआत का जश्न मनाने, चिंतन करने और आशा, प्रेम और एकता की स्थायी रोशनी का जश्न मनाने का समय होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं