Diwali 2019: हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है दीवाली (Diwali). इस पर्व के मौके पर सुबह रंगोली (Diwali Rangoli) के एक से बढ़कर के डिज़ाइन से घर को सजाया जाता है. फिर शाम को दीवाली की पूजा (Diwali Puja) की जाती है, जिसमें मां लक्ष्मी का खास पूजन (Lakshmi Pujan) किया जाता है. पूजा के बाद घर के बच्चे मिलकर पटाखे जलाते हैं और बड़े एक-दूसरे के गले मिल दीवाली की बधाई देते हैं. इसी के साथ मोबाइल के जरिए भी एक-दूसरे को दीवाली की बधाई दी जाती है. आपके लिए यहां खास दीवाली के शानदार मैसेजेस (Diwali Messages) दिए जा रहे हैं, जिन्हें एक-दूसरे को भेज आप दीवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बता दें, इस बार दीवाली 27 अक्टूबर (Sunday, 27 October, Diwali 2019) को है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर मनाई जाती है. इस बार दीवाली पर लक्ष्मी पूजा का मुहुर्त 27 अक्टूबर 2019 को रात 6:42 से 8:12 तक होगा (यानी कुल 1 घंटा 25 मिनट तक). वहीं, अंग्रेजी या ग्रिगेरियन कैलन्डर के मुताबिक दिवाली हर साल अक्टूबर या नवंबर महीने में आती है.
दीवाली के शानदार मैसेजेस (Diwali Messages)
दीवाली है रौशनी का त्योहार,
लाए हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियां,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
दीवाली की शुभकामनाएं
दीपावली आए तो रंग-रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
इस दीवाली जलाना हज़ारों दीए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
Happy Diwali Dosto
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दीवाली की मिठाइयों से ज्यादा रिश्तों में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतनी खुश हो के
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
हर घर में दीवाली हो, हर घर में दीया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग-पग उजियालों में जीवन की ज्योति जले
दीवाली मुबारक हो दोस्तों
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर
शुभ दीवाली
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
दीवाली की शुभकामनाएं
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
शुभ दीवाली
दीवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दीवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे दीए, पटाके और मोमबत्तियां
भुजाएंगे जलते हुए दिलों की चिंगारियां
दोस्ती होगी जहां, वही अपनी दीपावली होगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियां होगी,
मिलेंगे जब यारों से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होगी
Happy Deepavali 2019
दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अंधकार मिटाएं
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्योहार को मनाएं
शुभ दीवाली 2019
होगी रौशनी और सजेंगे घर और बाजार
मिलकर गले एक दूजे के बनाएंगे खुशियों का त्योहार
देखो आ रही है दिवाली
हां जी! आ रही है दीवाली हो जाओ तैयार...
हैप्पी दीवाली इन एडवांस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं