
एक्ट्रेस रीमा लागू और जयललिता दोनों की मौत कार्डियक अरेस्ट से वजह से हुई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीदेवी का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ.
श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं.
कार्डियक अरेस्ट में शरीर के काफी अंग काम करना बंद कर देते हैं.
Sridevi: मुंबई लाया जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर; विले पार्ले में होगा राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

क्या है कार्डियक अरेस्ट
श्रीदेवी बाथ टब में निष्प्राण पड़ी थीं, बोनी कपूर करते रहे उन्हें होश में लाने की कोशिश लेकिन...

क्या है हार्ट अटैक
हार्ट अटैक या मायोकार्डियल इन्फ्रैक्शन तब होता है, जब शरीर की कोरोनरी आर्टरी (धमनी) में अचानक गतिरोध पैदा हो जाता है. इस आर्टरी से हमारे हृदय की पेशियों तक खून पहुंचता है, और जब वहां तक खून पहुंचना बंद हो जाता है, तो वे निष्क्रिय हो जाती हैं, यानी हार्ट अटैक होने पर दिल के भीतर की कुछ पेशियां काम करना बंद कर देती हैं. धमनियों में आए इस तरह आई ब्लॉकेज को दूर करने के लिए कई तरह के उपचार किए जाते हैं, जिनमें एंजियोप्लास्टी, स्टंटिंग और सर्जरी शामिल हैं, और कोशिश होती है कि दिल तक खून पहुंचना नियमित हो जाए.
देवर संजय कपूर बोले-श्रीदेवी को नहीं थी दिल की कोई बीमारी

इन एक्ट्रेस की भी हुई थी कार्डियक अरेस्ट से मौत
श्रीदेवी की अलावा बॉलीवुड की 'फेवरेट मां' कहीं जाने वाली रीमा लागू की मौत भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. वो काफी समय से बीमार थीं और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके अलावा साउथ की एक्ट्रेस और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मौत भी इसी वजह से हुई थी. कई सेलेब्स हैं जिनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से वजह से हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं