
घर से दूर रहने वाले सिंगल लोगों (Single People) के लिए अपने लिए खाना बनाना सबसे मुश्किल काम होता है. ऐसे में जिन लोगों को खाना नहीं बनाना आता है वो कई हफ्ते मैगी या चिप्स के साथ निकाल देते हैं लेकिन घर के खाने की याद तो सबको ही आती है. अब ऐसे में यदि किसी का दाल खाने (Pulses) का मन करे तो वह कई बार कन्फ्यूज हो ही जाता है. ऐसी बहुत सी दाले हैं, जिनका रंग एक जैसा होता है या फिर वो काफी हद तक एक जैसी ही दिखाई देती हैं और इस वजह से कई लोग दालों में अंतर नहीं कर पाते.
दरअसल, हाल ही में एक आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काब्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अलग-अलग दालें चिपकाई (Dal Tutorial) गई हैं और नीचे उन दालों के नाम लिखे हुए हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''एक मां ने अपने बेटे के लिए यह बनाया है, जिसकी जल्द शादी होने वाली है''.
A mother made this for his son
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 18, 2020
who is getting married Soon. pic.twitter.com/7ya9WF4W7k
आईपीएस ऑफिसर के ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद से ही इस पर लोगों के कमेंट्स आना शुरु हो गए और फोटो वायरल हो गई. कई लोग इसे बेटे के लिए बढ़िया ट्रेनिंग बता रहे हैं तो वहीं कुछ अन्यों का कहना है कि दाल की जानकारी पुरुष और महिलाओं दोनों की ही होनी चाहिए.
Good mother. She knows exactly what is the nicest lesson for her son i.e. Wife is life partner, not unpaid maid. Don't burden her. Share your happiness and her responsibility.
— Shashanka Shekhar Nayak (@Shashan77244159) July 18, 2020
Bar bar bhulne ki aadat, ki konsa daal ka kya naam h
— Somesh Singh Rathore (@SomeshSinghRat4) July 18, 2020
Me also forgot
Good way to train the groom....one more is dhaniya, pudina, metho and shepu....
— Mansi S Pathak (@manasispathak) July 18, 2020
Wonderful... This is much needed in today's times to have a EVER HAPPY MARRIED LIFE!!
— Anchal (@DuggalAnchal) July 18, 2020
मुझे लगता है कि हममें से बहुत से लोगों को इसकी जरूरत है क्योंकि दालों की पहचान कर पाना सही में काफी मुश्किल होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं