
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां लोगों को बहुत सी दिल छू लेने वाली कहानियों के बारे में पता चलता है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के दुनियाभर में फैल जाने के कारण एक ओर जहां कई देशों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर इस मुश्किल के वक्त में हेल्थ सेक्टर और बहुत से अन्य लोग सुपरहीरों की तरह दूसरों के लिए काम कर रहे हैं.
इसी बीच एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, यह ट्वीट एक डिलीवरी पर्सन के बारे में है, जिसने एक घर में पैकेट डिलीवर किया लेकिन इस पैकेट पर उसके द्वारा लिखे गए मैसेज ने लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, यूएस में रहने वाली कैरी ब्लासी ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस घटना को शेयर किया है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''हमारे घर के दरवाजे हमने पैकेट्स के लिए एक साइन लगा रखा है क्योंकि हमारी 11 साल की बेटी को टाइप 1 डायबिटीज है. इस वजह से फेडरल एक्स की तरफ से डिलीवरी करने आए शख्स ने बॉक्स पर लिखा, आपके घर के दरवाजे पर लिखे नोट को देखने के बाद मैंने इस बॉक्स को सैनेटाइज कर दिया है और आप उसे बता सकते हैं कि मैंने इस बॉक्स पर सैनेटाइज वाइप्स का इस्तेमाल किया है''.
We have a sign on our door for packages/mail as our 11 year old daughter is a Type 1 Diabetic
— Carrie blasi (@Cure4emma) April 6, 2020
Our Federal Express delivery guy wrote this on our box “I sanitized your box once I've seen the note on your door” - and you can tell that he used sanitizer wipes on the box.
Amazing!! pic.twitter.com/Oqeu91vDZt
इतना ही नहीं कैरी ने यूट्यूब पर इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है. 24 सेकेंड के इस वीडियो में डिलीवरी पर्सन आते हुए नजर आ रहा है और वह गेट पर लगा नोट देखता है. इसके बाद वह सैनेटाइजर लाता है और पैकेट को साफ करता है.
ट्विटर पर इस डिलीवरी पर्सन की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
@justinb77555105 he's the amazing FedEx driver
— Carrie blasi (@Cure4emma) April 13, 2020
As a mom of 2 type 1 diabetic kids this is so awesome
— Lori Link Miller (@lmiller_lori) April 11, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं