दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कान्स (Cannes 2019 ) लुक्स काफी वायरल हो रहे हैं. बो ड्रेस से लेकर अपने लेटेस्ट ट्यूल गाउल लुक्स तक, दीपिका पादुकोण अपने स्टाइल से रेड कार्पेट पर सबको टक्कर दे रही हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Cannes 2019) की स्टाइलिस्ट शालिना नथानी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में एक से बढ़कर एक लुक्स पेश किए हैं. लेकिन उनके इस लाइम ग्रीन गाउन (नियॉन ग्रीन) लुक के साथ पहनी हुई हेयर एक्सेसरी छा गई.
दीपिका पादुकोण ने कान्स (Deepika PadukoneCannes Look) के 5वें लुक में ट्यूल गाउन के साथ टर्बन (हेडरैप) पहना, जो कि कमाल लग रहा था. दीपिका पादुकोण ने पहली बार टर्बन (Turban) लुक रेड कार्पेट पर पहना. इस एक्सपेरिमेंट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
जैसा कि रेड कार्पेट पर पहनी हुई हर चीज़ काफी महंगी होती है. डिज़ाइनर ड्रेसेस से लेकर जूलरी तक, हर चीज़ के दाम लाखों में होते हैं. इसके साथ ही स्टार्स की पहनी हुई हर छोटी-बड़ी एक्सेसरीज़ भी काफी कीमती होती हैं, जैसे कि ये टर्बन. जी हां, दीपिका पादुकोण का ये फ्लोरल हेडरैप 585 पाउडंस (लगभग 52 हज़ार का है).
यहां देखिए 52 हज़ार के इस टर्बन की तस्वीर...
दीपिका पादुकोण का पहना हुआ ये नियॉन ग्रीन गाउन इटैलियन फैशन डिज़ाइनर गियैबतिस्ता वैली (Giambattista Valli) ने डिज़ाइन किया. हेडरैप या टर्बन लग्ज़री हेडवेयर ब्रैंड एमिली बैक्सनडेल (Emily Baxendale) का था. जूलरी डिज़ाइनर लेबल लॉरिएन स्केवार्ट्ज़ (Lorraine Schwartz) की थी. हील्स डिज़ाइनर ब्रैंड स्टुअर्ट विट्ज़मैन (Stuart Weitzman) की थीं. इस पूरे लुक को स्टाइलिस्ट शालिना नथानी ने स्टाइल किया. वहीं, मेकअप संध्या शेखर (Sandhya Shekar) और हेयर गैबरियल जियॉर्ज (Gabriel Georgiou) ने बनाए.
इससे पहले मिस यूनिवर्स रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने भी साल 2018 में टर्बन लुक ट्राय किया था. उन्होंने डिज़ाइनर भूमिका और ज्योति के लिए बतौर शो-स्टॉपर ग्रीन लेयर्ड गाउन और टर्बन पहना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं