विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

ये क्‍या प्‍यार पुराना, पर फीलिंग्‍स नई...

ये क्‍या प्‍यार पुराना, पर फीलिंग्‍स नई...
वो दो जिन्दगियां जो एक राह पर चलने की कसमें खा रही थीं, दो अलग-अलग रास्तों पर चल पडती हैं। पर फिर भी इस छोटी सी दुनियां में उन दोनों के रास्ते कहीं न कहीं आपस में टकरा ही जाते हैं और वो अटक जाते है एक दूसरे को एक्स समझते हुए ये सोचने में कि अब क्या करना है। ऐसे में कुछ रोचक तो कुछ दुखी कर देने वाले हादसे भी हो सकते हैं। जब दिख जाता है ‘एक्स’ लवर तो क्या और कैसे हादसे होते है...

कट ले बिडु
‘कट ले - कट ले पतली गली से कट ले... 'ये मूहं छिपाकर जाता बंदा है मुश्किल से ब्रेकअप के मीठे फल को चखने वाला प्राणी... ये अपने पार्टनर से इतने बोर हो चुके होते हैं कि जान बचाने के लिए दोस्तों को ले-दे कर,बहला-फुसला कर अपना ब्रेकअप करवा लेते हैं। और ब्रेकअप के बाद अगर इन्‍हें कहीं एक्‍स दिख जाएं, तो ये घबरा जाते हैं कि कहीं ये फिर से चेप न हो जाए। बस यही सोचकर ये निकल लेते हैं पतली गली से...

‘एक्स’ से एक्सक्यूज मी भला
सच्चा प्यार भूलाए नहीं भूलता। भले ही जमाने के किसी जुल्म या पार्टनर की बेरुखी से ब्रेकअप हो गया हो। पर सच्चे प्रेमी को जब भी अपना ‘एक्स’ दिखता है, तो वह पल भर के लिए बीच रोड़ पर भी रूक जाता है गहरी सांस लेता है। खैर वह अपने ‘एक्स’ से ‘एक्सक्यूजमी... जरूर कहता है और हाल-चाल, खैर-खबर लेकर ही मानता है। लेकिन अक्सर इनके बीच हो जाती है एक और नई बात पर लड़ाई...

गया काम से
कुछ लोगों के सम्‍बंध अपने ‘एक्स’ से बहुत गहराई तक होते हैं। चाहे उनका रिश्ता खत्म हो चुका हो पर वे उसी में जीते रहते हैं। ऐसे लोगों को इनका ‘एक्स’ दिखना किसी भूत के दिखने से कम नहीं होता। जिसे देखकर वे उससे न तो बोल पाते हैं और न ही बोले बिना रह पाते हैं। पूरे दिन बीती बातों को सोच कर परेशान होते हैं और इसी के साथ इनका पूरा दिन गया काम से।

ऐसा भी होता है
अक्सर ऐसा भी होता है कि ‘एक्स’ से 'वाई' बात करना तो चाहता है पर 'वाई' के बोलने पर भी ‘एक्स’ कोई  जवाब दिए बिना चलता बनता हैं। ऐसे में 'वाई' बेचारा छेंपता रह जाता है। कई बार इसका उलट भी हो जाता है जब वाई ‘कट ले बिडू’ का फार्मूला अपनाए और ‘एक्स’ आकर उसका कंधा पकड़ ले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com