डाबर कंपनी (Dabur Company) ने हाल ही में किये अपने विवादास्पद फेम ब्लीच के विज्ञापन (Dabur Fem Advertisement) को वापिस ले लिया है. सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन की काफी आलोचना हुई, जिसके बाद कंपनी ने इसे हटाने का निर्णय लिया. दरअसल, डाबर के इस विज्ञापन में एक समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ (Karva Chauth) मनाते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद एकाएक लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की ओर से भी इसकी शिकायत की गई थी. साथ ही एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) ने भी इस विज्ञापन पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की बात कही थी, जिसके बाद डाबर कंपनी (Dabur Company) ये विज्ञापन हटा दिया. साथ ही कंपनी ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी.
Fem's Karwachauth campaign has been withdrawn from all social media handles and we unconditionally apologise for unintentionally hurting people's sentiments. pic.twitter.com/hDEfbvkm45
— Dabur India Ltd (@DaburIndia) October 25, 2021
कंपनी ने ट्वीट कर मांगी माफी
डाबर कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर विज्ञापन वापस लेने की जानकारी दी. कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फेम करवाचौथ (Karva Chauth) कैंपेन को सभी सोशल मीडिया हैंडल से वापिस लिया जा रहा है और हम अनजाने में लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए बिना किसी शर्त के माफी मांगते हैं'. इसी के साथ एक अन्य ट्वीट में कंपनी ने लिखा, 'डाबर और फेम विभिन्नता का समावेश और समानता में विश्वास करते हैं. हमें इन पर गर्व है, लेकिन हम ये भी समझते हैं कि सभी हमारे साथ एकमत नहीं हो सकते. हम असहमति का सम्मान करते हैं और हमारा उद्देश्य किसी के भी विश्वास, भावनाओं, परंपराओं और धार्मिक मूल्यों का अपमान करना नहीं है. अगर हमने अनजाने में किसी व्यक्ति या संस्था की भावनाओं को आहत किया है, तो इसके लिए माफी मांगते हैं. हम उनका भी शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने इस कैंपेन में हमारा साथ दिया.'
MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानडाबर कंपनी का लेस्बियन वाला विज्ञापन आपत्तिजनक है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 25, 2021
मामले की गंभीरता को देखते हुए मैंने डीजीपी को यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/izd3M8MlLW
बता दें कि विज्ञापन को तत्काल हटाने की मांग करते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam Mishra) ने डीजीपी (DGP) को मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. इस दौरान मंत्री ने कहा, 'मैं इसे गंभीर मामला मानता हूं, क्योंकि इसमें हिंदू त्योहार का सहारा लिया गया है. यह एक समलैंगिक जोड़े को करवा चौथ (Karva Chauth) मनाते दिखाया गया है. जहां आने वाले भविष्य में दो मर्दों को भी फेरा लेते दिखाया जा सकता है. यह आपत्तिजनक है. वहीं, गृहमंत्री मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि अगर डाबर ने समलैंगिक जोड़े के करवा चौथ मनाने वाले विज्ञापन को वापस नहीं लिया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, डाबर कंपनी ने अपने विज्ञापन में दो युवतियों को करवा चौथ (Karva Chauth) की तैयारी करते हुए दिखाया है. जहां एक युवती दूसरी युवती के फेस पर ब्लीच लगा रही है. इसके साथ ही दोनों त्योहार के बारे में चर्चा करती हुई नजर आ रही हैं. विज्ञापन में ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों ने करवाचौथ का व्रत रखा है. इस दौरान एक अन्य महिला इनकी बातचीत में शामिल हो जाती है, साथ ही दोनों को पूजा में पहने वाली साड़ी देती है. आखिर में बताया जाता है कि दोनों ही युवतियां समलैंगिक हैं. सोशल मीडिया में इस विज्ञापन के आते ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके बाद कंपनी ने माफी मांगते हुए इस विज्ञापन को हटा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं