विज्ञापन
This Article is From May 30, 2024

खीरे के छिलके फेंक देते हैं तो इस समर में चेहरे को ठंडक पहुंचाएगा यह, बस छिलके से बना लीजिए फेस स्क्रब और मास्क

Benefits of cucumber peel for hair : अगर आप खीरा खाने के बाद उसके छिलके कचरे में फेंक देते हैं, तो जरा रुकिए और जान लीजिए कि खीरे के छिलके को फेंकने की बजाय आप उनसे अपना स्किन और हेयर केयर कैसे कर सकते हैं.

खीरे के छिलके फेंक देते हैं तो इस समर में चेहरे को ठंडक पहुंचाएगा यह, बस छिलके से बना लीजिए फेस स्क्रब और मास्क
Cucumber peel and lemon foot scrub : खीरे के छिलके से ऐसे बनाएं फेस मास्क.

Cucumber Benefits: देश भर में गर्मी अपने चरम पर है. ऐसे में आप भी ठंडक पाने के लिए खीरा, ककड़ी खा रहे होंगे. खीरे की बात करें तो इसमें ढेर सारा पानी होता है और इससे शरीर हाइड्रेट रहता है. खीरे को आप सलाद के तौर पर खा सकते हैं और चाहें तो इसे रायते में डालकर भी खा सकते हैं. लेकिन क्या आप खीरे को खाकर उसका छिलका (cucumber peels  फेंक देते हैं? अगर ऐसा करते हैं तो आप गलत कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि खीरे को यूज करने के बाद उसके छिलके से आप क्या क्या कर सकते हैं.

हर वक्त कुछ नया जानने की होती है इच्छा या डेडलाइन से पहले पूरा करते हैं काम तो आपका है हाई IQ, इन 6 चीजों से करें चेक
Latest and Breaking News on NDTV


आपको बता दें कि खीरे की तरह इसका छिलका भी बड़ा गुणकारी होता है. खीरे के छिलके में ढेर सारे न्यूट्रिएंट्स होते हैं. खीरे के छिलके में विटामिन के, विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है.इसके साथ साथ ये छिलका एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है. इसी कारण खीरे का छिलका स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

 


चूंकि खीरे का छिलका स्किन को स्मूथ और चमकदार बनाता है, इसलिए आप इससे स्क्रब बना सकते हैं. खीरे के छिलकों को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लीजिए. इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल और थोड़ा सा गुलाब जल मिक्स कर लीजिए. अब इसे स्किन पर लगाकर कुछ देर मसाज़ कीजिए और फिर चेहरे धो लीजिए. इससे आपकी डीप क्लींजिंग भी हो जाएगी और चेहरा खिल उठेगा.आप चाहे तो खीरे के छिलकों के पेस्ट में नींबू का रस और बेकिंग पाउडर मिलाकर इससे पैरों की सफाई कर सकते हैं. इससे आपके पैर काफी सुंदर हो जाएंगे और सॉफ्ट भी होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV


आप खीरे के छिलके से अपने बालों के लिए शानदार मास्क बना सकते हैं. खीरे के छिलकों को तेज धूप में सुखा लीजिए. सूख जाने पर इनको पीस कर पाउडर बना लीजिए. इस पाउडर में दही मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और बालों में लगा लें. इससे आपके बाल नेचुरली सॉफ्ट और सुंदर हो जाएंगे. साथ ही उनको घना करने में भी मदद मिलेगी.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com