विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2020

Coronavirus से बचने के लिए घर में कैद हुए लोग देख रहे हैं ऐसी फिल्‍में

कोरोनावायरस के इस दौर में लोग अपने दोस्‍तों को टैग करते हुए उनसे कह रहे हैं कि वे अपनी फेवरेट फिल्‍म की Gifs शेयर करें. ऐसे में लोग 'हैरी पॉटर' जैसी हॉलीवुड की क्‍लासिकल फिल्‍मों से लेकर 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्‍मों को शेयर कर रहे हैं.

Coronavirus से बचने के लिए घर में कैद हुए लोग देख रहे हैं ऐसी फिल्‍में
Quarantine: घर में अगर हैं बंद तो देखिए ये फिल्‍में
नई दिल्ली:

खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए दुनिया भर के लोग सेल्‍फ-क्‍वारंटीन हो गए हैं. वायरस से बचे रहने के लिए जनता अपने-अपने घरों में कैद है. ऐसे में खुद को बिजी रखने के लिए लोग एक से बढ़कर एक आइडिया शेयर कर रहे हैं. कोई अपने पड़ोसी के साथ बालकनी में खड़े होकर गाना गा रहा है तो कोई टेस्‍टी खाना बना रहा है. अब इसी कड़ी में लोग एक और मजेदार एक्टिविटी कर रहे हैं. जी हां, लोग अपने दोस्‍तों को टैग करते हुए उनसे कह रहे हैं कि वे अपनी फेवरेट फिल्‍म की Gifs शेयर करें. ऐसे में लोग 'हैरी पॉटर' जैसी हॉलीवुड की क्‍लासिकल फिल्‍मों से लेकर 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्‍मों को शेयर कर रहे हैं. आप भी ऐसा कर सकते हैं और चाहें तो इन ट्वीट्स से आइडिया लेकर कोरोना के इस दौर में घर-परिवार के साथ टाइम पास कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: गुड़गांव पहुंचा कोरोना वायरस तो घर से बाहर निकलकर गायत्री मंत्र गाने लगीं महिलाएं
 

1. शाह‍िद कपूर की जबरदस्‍त फिल्‍म 'हैदर' और 'जब वी मेट'

2. आर माधवन की जबरदस्‍त एक्‍टिंग

3. शाहरुख खान की रोमांटिक थ्रिलर 'दिल से'

4. फिल्‍म फेमस तो नहीं लेकिन इस पर मीम खूब बनते हैं. ये फिल्‍म है 'मैं प्रेम की दीवानी हूं'.

5. 'ये जवानी है दीवानी' और 'कल हो न हो'

6. क्‍लासिकल फ‍िल्‍में- 'कभी खुशी कभी गम' और 'तनु वेड्स मनु'.

7. 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा'

8. 'लुटेरा'

9. 'तमाशा'

10. काजोल की कुछ बेहतरीन फिल्‍में

11. जनता के भाई सल्‍लू भाई की फिल्‍में

12. एवेंजर्स का जलवा

13. हैरी पॉटर

14. जोकर

15. ट्वलाइट

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि आइडिया अच्‍छा है. आप भी इस लिस्‍ट से फिल्‍में उठाइए और हर रोज कम से कम एक फिल्‍म देख डालिए. फिर देखिए कैसे ये कोरोना के दिन भी बीत जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coronavirus, Covid 19, कोरोनावायरस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com