
Home Remedies: कॉकरोच का घर में होना एक आम समस्या है जो लगभग हर घर में ही देखने को मिलती है. ये छोटे कीड़े न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं बल्कि हमारे खाने-पीने की चीजों को भी खराब कर देते हैं. इनसे बीमारियां जैसे फूड पॉइजनिंग, एलर्जी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतो का खतरा बढ़ जाता है. बाजार में मिलने वाले कीटनाशक महंगे और हानिकारक हो सकते हैं, इसलिए घरेलू उपाय अपनाना एक सुरक्षित और किफायती तरीका है. यहां जानिए घर की वो कौनसी चीजें हैं जो कॉकरोच (Cockroach) का खात्मा करने में असरदार साबित हो सकती हैं.
चाय के शौकीन हैं तो कभी ना करें Chai से जुड़ी ये 3 गलतियां, रोज पीने वाले जान लें ये बात
कॉकरोच के घरेलू उपाय | Cockroach Home Remedies
बोरिक पाउडर और चीनी का मिश्रणथोड़ा सा बोरिक पाउडर लें और उसमें चीनी मिलाएं. चीनी की मीठी खुशबू से कॉकरोच आकर्षित होते हैं और बोरिक पाउडर उन्हें मार देता है. इस मिश्रण को उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच ज्यादा आते हैं जैसे रसोई, सिंक के नीचे, घर के कोनों में आदि. ध्यान रखें कि यह बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रहे.
बेकिंग सोडा और चीनीयह भी एक असरदार उपाय है. बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा (Baking Soda) और चीनी मिलाएं और प्रभावित जगहों पर रखें. यह कॉकरोच के पेट में जाकर गैस बनाता है जिससे वे मर जाते हैं. बेकिंग सोडा की और चीनी की इन गोलियों को बच्चों और जानवरों से दूर रखें.
नीम का उपयोगनीम में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते हैं. नीम का पाउडर (Neem Powder) या नीम का तेल उन जगहों पर छिड़कें जहां कॉकरोच दिखाई देते हैं. नीम की तीखी गंध कॉकरोच को दूर भगा देती है. नीम को पानी में डालकर उबालें और इस पानी को सप्रे बोतल में भरकर कॉकरोच पर छिड़क लें. इससे कॉकरोच का खात्मा हो जाता है.
खीरे के टुकड़ेकॉकरोच खीरे की गंध को पसंद नहीं करते. खीरे के टुकड़ों को उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच आते हैं. यह उपाय टेम्पररी है लेकिन कारगर होता है.
तेजपत्तातेजपत्ता की गंध भी कॉकरोच को नहीं पसंद होती. सूखे तेजपत्ते को कूटकर उसे उन जगहों पर छिड़क दें जहां कॉकरोच दिखते हैं. तेजपत्ता कॉकरोच को भगाने में असरदार होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं