विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2021

Women Equality Day पर सीएम शिवराज ने समस्त नारी शक्ति को किया प्रणाम, जानिए कब और क्‍यों मनाया जाता है महिला समानता दिवस

Women Equality Day : अमेरिका में इस दिन को महिला समानता दिवस के रूप में मनाते हैं, लिंग समानता का मुद्दा अकेले अमेरिका की समस्या नही है. बहुत सारे देश इस असमानता से जूझ रहे हैं. जहां पर इस बारे में लोगों की मानसिकता को बदलने की जरूरत है.

Women Equality Day पर सीएम शिवराज ने समस्त नारी शक्ति को किया प्रणाम, जानिए कब और क्‍यों मनाया जाता है महिला समानता दिवस
Women Equality : महिलाओं के लिए समर्पित ये दिन बहुत खास होता है, इस दिन पूरी दुनिया में महिलाओं और पुरुषों को बराबरी पर लाने के प्रयासों की जरूरत को दोहराया जाता है.
नई दिल्‍ली:

Women Equality Day : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस पर मैं समस्त नारी शक्ति को प्रणाम करता हूं. महिलाएं किसी भी राष्ट्र के निर्माण और विकास का मुख्य आधार हैं। प्रदेश में महिलाओं के उत्थान,उन्हें सशक्त बनाने और बराबरी का दर्जा देने के लिए हमने कई कार्य किए हैं और हम निरंतर इस दिशा में कार्यरत है।

gdkhildo

Photo Credit: kooapp/@chouhanshivraj

अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है - बता दें कि अमेरिका में इस दिन को महिला समानता दिवस के रूप में मनाते हैं, लिंग समानता का मुद्दा अकेले अमेरिका की समस्या नही है. बहुत सारे देश इस असमानता से जूझ रहे हैं. जहां पर इस बारे में लोगों की मानसिकता को बदलने की जरूरत है. अमेरिका के साथ ही महिलाओं की समानता का मुद्दा अब अंतर्राष्ट्रीय बन गया है. इस दिन को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है.

crom10to

महिलाएं देश को आगे बढ़ाती है, समाज को तरक्की के राह पर लाती है
Photo Credit: प्रतीकात्‍मक फोटो

वकील बेल्ला अब्ज़ुग के प्रयास - अमेरिका में 26 अगस्‍त 1920 में 19वें संविधान में संशोधन के बाद पहली बार मत करने का अधिकार मिला था. महिलाओं को समानता का दर्जा दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करने वाली एक महिला वकील बेल्ला अब्ज़ुग के प्रयास से 1971 से 26 अगस्त को 'महिला समानता दिवस' (Women Equality Day) के रूप में मनाया जाने लगा. महिलाओं के लिए समर्पित ये दिन बहुत खास होता है, इस दिन पूरी दुनिया में महिलाओं और पुरुषों को बराबरी पर लाने के प्रयासों की जरूरत को दोहराया जाता है. इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की बात की जाती है. वहीं भारतीय महिलाओं को मतदान का अधिकार ब्रिटिश शासनकाल के दौरान मिला.

यह है उद्देश्‍य - इस दिवस को मनाने का खास उद्देश्‍य है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ाना, उन्‍हें बढ़ावा देना है. वहीं दूसरी ओर बढ़ रहे अत्‍याचार भेदभाव, कुकर्म, बलात्‍कार, एसिड अटैक, जैसे कई मुद्दे पर लोगों को जागरूक करना है. वहीं अगर देखा जाएं तो महिलाएं आज इन सभी चीजों से लड़कर लगातार आगे बढ़ रही है.

qqf2e9ag

Photo Credit: प्रतीकात्‍मक फोटो

वुमन इक्विटी डे के कुछ खास मैसेज  (Happy Women's Equality Day 2021 )

जीवन का यही अनमोल सार- नारी नहीं थी कभी बेचारी, क्योंकि नारी में निहित है इस सृष्टि की शक्ति सारी.

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई, रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई, जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं, सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई.

महिला अबला नही सबला है, जीवन कैसे जीना यह उसका फैसला है.

महिलाओं को सशक्त करना है, मानवता में नया रंग भरना है.

महिलाएं देश को आगे बढ़ाती है, समाज को तरक्की के राह पर लाती है.

Women have to show the glory

women have to move forward

आज की महिलायें आगे बढ़ रही है, हर कुरितियों से लड़ रही है.

pcs0q4n8

Photo Credit: प्रतीकात्‍मक फोटो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com