Christmas Day 2022: भारत की राजधानी दिल्ली ऐसा शहर हैं जहां चांदनी चौक की गलियों से लेकर मकबरों की खूबसूरती तक मन मोह लेने वाली है. इस शहर में जितना स्वादिष्ट और अलग-अलग तरह का भोजन मिलता है उतनी ही कमाल की जगहें भी हैं जहां दिन बिताना किसी सपने से कम नहीं लगता. दूर-दूर से लोग दिल्ली (Delhi) की सैर करने आते हैं और दिल्ली वाले यहां आयदिन घूमने निकलते हैं. खासकर सर्दियों में दिल्ली की खूबसूरती और रौनक कई गुना बढ़ जाती है. आप भी किसी दिन निकलिए दिल्ली दर्शन पर और उठाइए इन जगहों पर घूमने का लुत्फ.
दिल्ली में घूमने की सबसे अच्छी जगहें | Best Tourist Destinations In Delhi
1. हुमायुं का मकबरा
दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है हुमायुं का मकबरा. इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है. मुगल शासक हुमायुं के इस मकबरे की सैर पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक आया जा सकता है. यहां विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में नजर आते हैं.
पुरानी दिल्ली गए और चांदनी चौक (Chandni Chowk) नहीं देखा तो भला क्या देखा. सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है चांदनी चौक. यहां का खाना और एथनिक कपड़े पूरी दिल्ली में मशहूर हैं. सुबह से शाम तक कभी भी यहां आया जा सकता है.
3. लोधी गार्डन
पिकनिक के लिए जाना हो या किसी के साथ घूमने या अकेले चैन से बैठने, लोधी गार्डन परफेक्ट जगह है. प्रकृति की छटा और एतिहासिक इमारतें देखकर आपका मन यहां से बाहर निकलने का नहीं होगा. लोग यहां टहलने और योगा करने भी आते हैं.
कमल मंदिर या लोटस टेंपल (Lotus Temple) कालकाजी के पास है. इस टेंपल की वास्तुकला और शिल्प देखने लायक है. यहां बैठकर मन को शांति और सुकुन दोनों मिलते हैं. सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे के बीच यहां जाया जा सकता है.
लाल किले (Red Fort) का एतिहासिक ही नहीं बल्कि राजनीतिक महत्व भी है. इस किले में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े छह बजे है. लाल किला चांदनी चौक के पास है और इसके आसपस लगने वाले बाजार की सैर भी की जा सकती है.
इंडिया गेट दिल्ली की शान है. यहां जाने के लिए किसी तरह की एंट्री टिकट की जरूरत नहीं पड़ती है. बच्चों को कहीं घुमाने का प्लान हो तो यहां लेकर जाएं. दोस्तों के साथ शाम के वक्त घूमने के लिए भी इंडिया गेट परफेक्ट है. लाइट से जगमगाते इंडिया गेट की खूबसूरती रात के समय कई गुना बढ़ जाती है.
7. हौज खास
दिल्ली के सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स (Tourist Spots) में हौज खास शामिल है. हौज खास के अंदर झील भी है और कई गुंबद वाले किले और इमारतें भी. इसके अलावा बाहर निकलकर हौज खास विलेज में कई कैफे और दुकाने हैं जहां जाया जा सकता है.
73 मीटर ऊंचे कुतुब मीनार को देखना अपनेआप में एक कभी ना भूलने वाला अनुभव है. लाल पत्थरों से बने कुतुब मीनार को दिन के समय देखने जाएं. यहां पर जाने के लिए आपको टिकट खरीदनी होगी.
9. दिल्ली हाट
शॉपिंग करनी हो या फिर भारत के कोने-कोने की वास्तुशिल्प और वास्तुकला से परिचय करना हो, दिल्ली हाट (Dilli Haat) में सबकुछ है. यहां आपको वर्ली पेटिंग भी मिलेगी और जूट से बने बैग्स भी. बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके लिए यहां कुछ ना कुछ है.
दिल्ली के सबसे शांत और खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक सफदरजंग किला घूमने के लिए अच्छा है. यह लोधी गार्डन से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है और यहां जाने के लिए टिकट खरीदनी पड़ती है. लेकिन, इस जगह की सुंदरता एक खूबसूरत दिन और सुनहरी शाम को परफेक्ट बना देती है.
कुतुब मीनार के बेहद करीब स्थित इस पार्क से कुतुब मीनार को देखना बेहद खास अनुभव है. यह पार्क दिनभर खुला रहता है और यहां जाने के लिए किसी तरह की एंट्री टिकट की जरूरत नहीं होती है. यहां पेड़-पौधे और फूल भी देखने को मिलेंगे और इमारते भी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं