Chhath Puja 2025 Wishes, Quotes, Messages in Hindi LIVE: लोक आस्था का महापर्व छठ देशभर में खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. खासकर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में चार दिनों के इस त्योहार में अलग ही रौनक देखने को मिलती है. इन चार दिनों में माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपवास रखती हैं. पर्व की शुरुआत 'नहाए-खाए' से होती है, जिसमें व्रती स्वच्छता और पवित्रता का ध्यान रखते हुए स्नान करके व्रत के लिए तैयार होते हैं. इसके बाद 'खरना' और 'संध्या अर्घ्य' किया जाता है. पर्व का सबसे प्रमुख दिन 'उषा अर्घ्य' होता है, जब लोग सुबह के समय उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और अपने परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हैं.
इस साल छठ पूजा कल यानी शनिवार, 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगी. ऐसे में शुभकामनाओं का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. त्योहार की शुरुआत लोग एक-दूसरे को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देकर करते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार और दोस्तों को इस पर्व की बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए चुनिंदा बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Happy Chhath Puja 2025 Wishes LIVE: इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें छठ महापर्व की शुभकामनाएं-
सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
कार्तिक छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार.छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करें पूरी आपकी हर मुराद,
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार.छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर, अनानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करें पूरी आपकी हर मुराद,
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्यौहार।
नहाय-खाय की शुभकामनाएं
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत
कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात,
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।
छठ पूजा की शुभकामनाएं
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।
छठ पूजा की शुभकामनाएं
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन,
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।
छठी मैया का आशीर्वाद सदा बना रहे
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
कामनाएं हों पूरी इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों।
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई
Chhath Puja 2025 Wishes: छठ महापर्व पर भेजें ये शुभकामना संदेश
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
