कुर्सी पर बैठे-बैठे आप घटा सकते हैं पेट की चर्बी, जानिए किन एक्सरसाइज से Belly Fat हो जाएगा कम 

Belly Fat Loss Exercises: बाहर निकलते पेट से परेशान हैं तो कुर्सी पर बैठे-बैठे ही करना शुरू कर दीजिए एक्सरसाइज. इस वर्कआउट से देखते ही देखते घटने लगेगा बेली फैट. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Belly Fat Loss: पेट की चर्बी कम करने के लिए करें कुर्सी पर बैठकर एक्सरसाइज.

Weight Loss: समय की कमी और जीवन की व्यस्तता कई बार फिटनेस के आड़े आ जाती है. बाहर निकलता पेट आमतौर पर लोगों को अच्छा नहीं लगता, लेकिन कुछ जद्दोजहद किए बिना बेली फैट (Belly Fat) कम होने का नाम भी नहीं लेता. ऐसे में अगर आपसे कहा जाए कि आप बैठे-बैठे ही वजन घटा सकते हैं तो? असल में कुर्सी (Chair) पर बैठे हुए ही कुछ एक्सरसाइज की जा सकती हैं जो शरीर के वजन को कम करने में असरदार साबित होती हैं. 

नहाने से पहले बालों पर लगाएं ये चीजें, Hair Wash के बाद दिखेगा असर, फिसलने लगेंगी उंगलियां  

कुर्सी के साथ बेली फैट कम करने की एक्सरसाइज | Exercises With Chair For Belly Fat Loss

हैंगिंग बॉडी 


घर पर कुर्सी के साथ करने के लिए यह एक्सरसाइज बेहद आसान भी है और असरदार भी. यह सीधा बेली फैट को टार्गेट करती है और जांघों का फैट (Thigh Fat) कम करने में भी असर दिखाती है. इस एक्सरसाइज को करने के लिए कुर्सी पर बैठें और दोनों हाथों से हैंडल को पकड़ें. अब शरीर को ऊपर की तरफ उठाने की कोशिश करें. आपका शरीर इस एक्सरसाइज में 90 डिग्री के कोण जैसा नजर आने लगेगा. इस पोज को कुछ सैकंड होल्ड करके छोड़ दें. इस एक्सरसाइज (Exercise) को चैलेंजिंग बनाने के लिए आप दोनों पैरों को आपस में जोड़ सकते हैं. 

Advertisement

सिजर एक्सरसाइज


कुर्सी पर पीठ को सीधे रखकर बैठें. दोनों हाथों को कुर्सी के हैंडल पर रखें और पैरों को हवा में उठाकर क्रिस-क्रॉस करते हुए चलाएं. आपको पैरों को इस तरह हवा में चलाना है जैसे आप कैंची चला रहे हों. इसे आपको कम से कम 10 बार करना है. इसके साथ ही आप घुटनों को मोड़कर ऊपर और नीचे लेकर जा सकते हैं. 

Advertisement

ट्विस्ट 


कुर्सी पर बैठकर अपने शरीर को दाईं तरफ मोड़े और घुटनों को बांई तरफ. ऐसा करने पर आपका शरीर ट्विस्ट हो जाएगा. इस एक्सरसाइज को दोनों साइड बारी-बारी से करें. आप इस पोज (Pose) को घर ही नहीं ऑफिस में भी कर सकते हैं. बस अपने बैलेंस को बनाएं रखें नहीं तो कुर्सी से गिरने का डर भी रहता है. 

Advertisement

कैट काउ


इस पोज को करने के लिए कुर्सी पर आगे की तरफ खिसक कर सीधे बैठें. अपने दोनों हाथ पैरों पर रखें. अब अपने शरीर को आगे की तरफ और कंधों को पीछे की तरफ खींचे. जब आप छाती आगे की तरफ लेकर आएं तो गहरी सांस लें और छोड़े. 3-3 के सेट में इस एक्सरसाइज को कुछ देर करें. बेली फैट के लिए यह बेहद अच्छी साबित होती है. 

Advertisement

Period Cramps: पीरियड्स के दौरान महसूस होने वाले दर्द से इस तरह पाएं राहत, कुछ चीजों को खाना है फायदेमंद 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में
Topics mentioned in this article