विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

Butter For Skin Dryness: सर्दियों में स्किन को ड्राईनेस से बचाने के लिए मक्खन का इस तरह करें इस्तेमाल

Skin Care: सर्दियां आते ही त्वचा ड्राई होने लगती है और कई बार यह परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि स्किन फटने लग जाती है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं सर्दियों में रूखी-बेजान त्वचा से निजात पाकर हेल्दी स्किन पाने के तरीके.

Butter For Skin Dryness: सर्दियों में स्किन को ड्राईनेस से बचाने के लिए मक्खन का इस तरह करें इस्तेमाल
Butter For Skin Dryness: क्या सर्दियों में आपकी स्किन भी हो जाती है ड्राई, इन टिप्स को करें फॉलो
नई दिल्ली:

सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है और इसी के साथ सर्दियों से जुड़ी समस्याएं भी शुरू होने लगी हैं, फिर बात चाहे सर्दी-जुखाम की हो या फिर सूखी त्वचा यानी ड्राई स्किन की. सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या हर किसी को होती है. सर्दियों के मौसम में आपकी स्किन ज्यादा देखभाल मांगती है. इस मौसम में सर्द हवा के कारण त्वचा खुश्क होने लगती है. इससे निजात पाने के लिए लोग कई तरह के मॉइश्चराइजर्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनका असर भी कुछ समय तक के लिए ही रहता है. इस बीच स्किन पर रैशेज और खुजली होने लगती है. ऐसे में अगर आपकी भी स्किन काफी ज्यादा ड्राई रहती है तो आप ताजे मक्खन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकता है. 

0heak72g

मक्खन और केला

इस्तेमाल होने वाली साम्रगी

  • मक्खन- 1 चम्मच.
  • केला- 1.

बनाने की विधि

  • इसके लिए सबसे पहले आप एक केले को अच्छी तरह से मैश कर लें. 
  • अब इसमें 1 चम्मच ताजा मक्खन डालें. 
  • इसके बाद दोनों सामाग्री को अच्छे से फेंट लें. 
  • जब यह मिश्रण तैयार हो जाए, तो इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें. 
  • करीब 15 से 20 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें.

dp6pv0f8

गुलाब जल और मक्खन

इस्तेमाल होने वाली साम्रगी

  • फ्रेश मक्खन- 1 कटोरी.
  • गुलाब जल- 1 चम्मच.

बनाने की विधि

  • इसके लिए एक कटोरी में मक्खन लें. इसे तब तक फेटें जब तक यह पेस्ट जैसा न हो जाए. 
  • अब इसमें गुलाबजल मिक्स कर लें. 
  • इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दे. 
  • करीब 20 से 30 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

36tgk8j

स्किन पर मक्खन लगाने के फायदे

  • मक्खन में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है. 
  • यह स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के साथ ही पिगमेंटेशन को भी कम करता है. 
  • मक्खन में नैचुरल मॉइस्चराइजर और एंटी मार्क्स गुण पाया जाता है.
  • ये स्किन से दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com