विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2018

शरीर का बढ़ता वजन महिलाओं में बढ़ा रहा ये कैंसर, हर साल सामने आ रहे हैं 1 लाख मामले

अध्ययन में शामिल 3,460 सहभागियों में से 182 को स्तन कैंसर हुआ और उनमें 146 एस्ट्रोजेजन रिसेप्टर सकारात्मकता से जुड़े थे.

शरीर का बढ़ता वजन महिलाओं में बढ़ा रहा ये कैंसर, हर साल सामने आ रहे हैं 1 लाख मामले
शरीर में अधिक वसा से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है
नई दिल्ली: भारत में हर साल लगभग एक लाख स्तन कैंसर के मामलों का इज़ाफा हो रहा है. एक रिसर्च में पता चला है कि इस कैंसर की एक वजह बढ़ना वज़न भी हो सकता है. 

रजोनिवृति के पश्चात महिलाओं का बॉडी मास इनडेक्स (बीएमआई) भले ही सामान्य हो लेकिन शरीर में वसा की अधिक मात्रा रहने से स्तन कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है.

ये हैं Breast Milk बढ़ाने के 6 नैचुरल तरीके

शरीर में वसा की मात्रा बीएमआई द्वारा मापी जाती है. बीएमआई शरीर के वजन और ऊंचाई का अनुपात है.

वैसे बीएमआई शरीर में वसा के आकलन का एक सुविधाजनक तरीका है लेकिन यह पूरे शरीर में वसा की मात्रा के निर्धारण का सटीक तरीका नहीं है क्योंकि इसमें मासंपेशीय द्रव्यमान तथा हड्डी के घनत्व का वसा के द्रव्यमान से फर्क नहीं हो पाता है.

नॉर्मल डिलीवरी चाहती हैं तो अपनाएं ये 7 Tips, नहीं करवाना पड़ेगा ऑपरेशन

इस अध्ययन में ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया जिनका बीएमआई सामान्य है और जिनकी स्तन कैंसर की कोई पृष्ठभूमि नहीं थी.

औसतन 16 साल के अध्ययन के दौरान स्तन कैंसर को लेकर अध्ययन किया गया और कैंसर के मामलों का एस्ट्रोजेन (महिला प्रजननकारी हार्मोन) रिसेप्टर (ईआर) सकारात्मकता के संदर्भ में अध्ययन किया गया. 

क्‍या होता है इरेक्टाइल डिसफंक्शन? जान‍ि‍ए इससे न‍िपटने के 5 आसान तरीके

अध्ययन में शामिल 3,460 सहभागियों में से 182 को स्तन कैंसर हुआ और उनमें 146 एस्ट्रोजेजन रिसेप्टर सकारात्मकता से जुड़े थे.

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि सामान्य बीएमआई के बावजूद शरीर में संपूर्ण वसा में हर पांच किलोग्राम की वृद्धि पर ईआर स्तन कैंसर का खतरा 35 फीसद बढ़ जाता है.

INPUT - PTI

देखें वीडियो - स्‍तन कैंसर से जुड़ी ये बातें जानना है जरूरी...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
शरीर का बढ़ता वजन महिलाओं में बढ़ा रहा ये कैंसर, हर साल सामने आ रहे हैं 1 लाख मामले
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com