विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

Salman Khan को सांप ने काटा, जानिए इसके लक्षण और घरेलू इलाज

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को हाल ही में सांप ने काट लिया था, ये घटना उस वक्त घटी जब सलमान खान अपने पनवेल के फार्म हाउस पर थे. हालांकि, सलमान की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है. बता दें कि दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जो बेहद जहरीली होती हैं.

Salman Khan को सांप ने काटा, जानिए इसके लक्षण और घरेलू इलाज
Salman Khan को सांप ने काटा, आप भी ऐसे कर सकते हैं पहचान, भूलकर भी न करें ये काम
नई दिल्ली:

सांप को धरती के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है. दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से कुछ सांप बेहद जहरीले होते हैं, जिनके एक फन से ही आप कुछ ही मिनटों में मौत की नींद सो सकते हैं. ऐसे में यदि कोई भी जीव जंतु खासतौर पर सांप काट ले तो भूलकर कुछ उपाय करने से बचना चाहिए. ग्रामीण अंचलों में आज भी ग्रामीण लोग झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं, ऐसा करने से बचें. इसके साथ ही सांप काटने पर बिना देरी किए मरीज को इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती करवाएं.

बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सांप ने काट लिया था, ये घटना उस वक्त घटी जब सलमान खान अपने पनवेल के फार्म हाउस पर थे. हालांकि, सलमान की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अभिनेता को उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में उन्हें एंटी-वेनम की खुराक देने के बाद छुट्टी दे दी गई है. आज हम आपको बताएंगे कि यदि किसी को सांप काट ले तो क्या काम तुरंत करने चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए. इसके साथ ही आप इनके लक्षणों से कैसी इसकी पहचान कर सकते हैं, साथ ही आप इसके उपाय भी आजमा सकते हैं. बता दें कि सांप के काटने के इन इलाज से काफी हद तक जहर को कम किया जा सकता है, लेकिन आपको इनके भरोसे नहीं रहना चाहिए. अगर संभव हो तो मरीज को जितनी जल्दी हो सके पास के चिकित्सा केंद्र में ले जायें.

nn07rjng

Add image caption here

सांप के काटने के लक्षण

  • उल्टी.
  • अकड़न या कपकपी.
  • एलर्जी.
  • पलकों का गिरना.
  • घाव के चारों ओर सूजन, जलन और लाल होना.
  • त्वचा के रंग में बदलाव.
  • दस्त.
  • बुखार.
  • पेट दर्द.
  • सिरदर्द.
  • जी मिचला.
  • नब्ज तेज हो जाना.
  • मांसपेशियों की कमजोरी.
  • प्यास लगना.
  • लो बीपी.
  • घाव से खून बहना.
  • बहुत पसीना आना.
  • चेहरे या अंगों के आसपास के हिस्से का सुन्न पड़ना.

सांप के काटने पर क्या लगाएं

  • सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें.
  • इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं. इससे सांप के जहर का असर कम हो जाएगा.
  • कंटोला की सब्जी को पीसकर तुरंत उस जगहें पर लगा दें, जहां सांप ने काटा हो. इससे जहर का असर कम होने के साथ इंफेक्शन का खतरा भी टल जाएगा.
  • आप लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं.

सांप काट ले तो करें ये काम

  • सांप काटने पर न करें इंतजार, इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए मरीज को अस्पताल में कराएं भर्ती.
  • शरीर के जिस हिस्से में सांप ने काटा है, उस स्थान को बिल्कुल न हिलाएं.
  • ब्लीडिंग होने पर खून को निकलने दें.
  • जिस जगह सांप ने काटा है, वहां स्क्रब या बीटाडीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • पीड़ित व्यक्ति को बिना देरी किए जल्द से जल्द अस्पताल ले जाना चाहिए, जरा सी लापरवाही बरतने से जान तक जा सकती है.
  • अस्पताल ले जाने से पता लगेगा कि घाव कितना गहरा है और क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं.
  • व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं.
  • यदि घाव दिल के नीचे है तो व्यक्ति को लिटा दें.
  • व्यक्ति को शांत रखें और जहर को फैलाने के लिए जितना संभव हो सके व्यक्ति को स्थिर रखें.
  • घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें.
  • प्रभावित हिस्से से किसी भी गहने या टाइट कपड़े को हटा दें.
  • यदि सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें.
  • तुरंत एम्बुलेंस को कॉल करें.
  • सांप के काटने के समय का ध्यान रखें.

सांप काट ले तो भूल से भी न करें ये गलतियां

  • सांप काटने पर किसी बाबा या नीम की पत्ती को चबा कर देखना कि वह कड़वा लग रहा है या मीठा, यह सब करने में समय जाया न करें.
  • बर्फ या फिर अन्य गर्म पद्धार्थ का इस्तेमाल काटे हुए स्थान पर न करें.
  • ख्याल रखें कि जहां सांप ने काटा है, वहां सीरा न लगाएं. इससे सेप्टिक होने के चांस बढ़ जाते हैं.
  • कुछ लोग अंधविश्वास में आकर संक्रमित जगह को जलाने की कोशिश करते हैं, ऐसा करने से बचें.
  • सांप के काटने पर तनाव से बचने की कोशिश करें. अक्सर तनाव या डर के कारण ही लोगों की जान चली जाती है.
  • अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा रक्त स्त्राव को रोकने के लिए पट्टी न बांधें.
  • इससे संबंधित अंग में रक्त संचारण पूरी तरह से रूक सकता है। इस स्थिति में संबंधित अंग की क्षति हो सकती है।
  • काटे गए स्थान पर चीरा न लगाएं.
  • प्रभावित व्यक्ति को चलने से रोके.
  • नींद आने की कोई दवा नहीं दें और तांत्रिक आदि के झांसे में नहीं आएं.

सांप के काटने के इस इलाज से काफी हद तक जहर को कम किया जा सकता है, लेकिन आपको इनके भरोसे नहीं रहना चाहिए. अगर संभव हो तो मरीज को जितनी जल्दी हो सके पास के चिकित्सा केंद्र में ले जायें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com