विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2021

Best Place For Romance In The Rain: बारिश में रोमांस, ये जगहें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन

Best Place For Romance In The Rain: बारिश का मौसम (Rainy Season) और पार्टनर का साथ इस टाइमिंग को और भी स्पेशल बना देता है. बरसात के मौसम में अक्सर मन बावरा सा हो जाता है. जब आपके साथ आपका पार्टनर हो तो भीगने का मजा कुछ और ही होता. अगर आप अपने पार्टनर के साथ बारिश के मौसम (Rainy Season) का लेना चाहते हैं मजा, तो हो जाइये तैयार.

Best Place For Romance In The Rain: बारिश में रोमांस, ये जगहें हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन
Best Place For Romance In The Rain: बारिश में पार्टनर के साथ इन जगहों पर कर सकते हैं रोमांस
नई दिल्ली:

Best Place For Romance In The Rain: बरसात के मौसम (Rainy Season) में अक्सर मन बावरा सा हो जाता है. जब आपके साथ आपका पार्टनर हो तो भीगने का मजा कुछ और ही होता. बारिश के मौसम में रोमांस (Romance In The Rain) और ज्यादा बढ़ जाता है. टिप-टिप बूंदों के साथ पार्टनर के साथ बिताया जा रहा पल आपके लिए बहुत खास बन जाता है. कहते हैं इस मौसम में प्रकृति के नजारे और खूबसूरत हो जाते हैं. ये मौसम और पार्टनर का साथ इस टाइमिंग को और भी स्पेशल बना देता है.

बारिश में खास और रोमांटिक जगहें (Best Romantic Places)

jgh3qn3g

 Best Place For Romance In The Rain: कूर्ग में अपने पार्टनर के साथ लें बारिश का मजा

कूर्ग में पहाड़ पर बारिश का मजा (Enjoy The Rain On The Mountain In Coorg)

कपल के लिए बेहतरीन ऑप्शन में से एक है कर्नाटक का रोमांटिक (Romantic) शहर कूर्ग (Coorg), जहां आप पहाड़ी जनजीवन का लुत्फ उठाते हुए, कॉफी के बगानों का आनंद ले सकते हैं. यहां का अब्बी झरना कपल के लिए बेहद खास है.

गोवा (Goa)

रोमांटिक कपल के लिए गोवा बेस्ट ऑप्शन है, जहां आपको कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा. वैसे तो हर मौसम में यहां लव बर्ड्स (प्रेमी जोड़ों) की भीड़ देखने को मिल ही जाती है. पार्टनर के साथ खूबसूरत समय बिताने के लिए ये जगह परफेक्ट है.

09hiq358

Best Place For Romance In The Rain: अपने पार्टनर के साथ लें झीलों की भूलभुलैया का मजा 

अल्लेप्पी (Alleppey)

झीलों की भूलभुलैया के नाम से जाने जाना वाला अल्लेप्पी (Alleppey) के बारे में बहुत ही कम कपल ही जानते हैं, इस भारत का वेनिस कहा जाता है, जो कि केरल राज्य में है. बारिश के मौसम में यहां घूमने का मजा ही कुछ ओर है.

चेरापूंजी (Cherrapunji)

कपल के लिए बेहद खास और फेमस जगह है, मेघालय में स्थित चेरापूंजी (Cherrapunji). हरियाली की चादर ओढ़े ये जगह कपल के लिए बेहद रोमंटिक है. ये बारिश में किसी जन्नत से कम नहीं.

महाराष्ट्र का मालशेज घाट (Malshej Ghat Of Maharashtra)

महाराष्ट्र में स्थित मालशेज घाट बारिश में घूमने वाली रोमांटिक जगहों में से एक है. यहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. घूमने के लिए काफी सुंदर और मन मोहक जगहों में से एक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com