नयी दिल्ली:
शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है। ऐसे में क्या आपको पता है कि किस मार्केट से शॉपिंग करें कि आप पार्टी की जान बन जाएं। नहीं, तो आइए आपको सैर कराते हैं दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केट्स की जहां से आप अपनी शादी की ड्रेस के साथ-साथ कई तरह की अन्य शॉपिंग को भी अंजाम दे सकते हैं।
चांदनी चैक: दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट यानी चांदनी चैक। यहां आपको शादी से लेकर हर सामान आसानी से मिल जाएगा। किनारी बाजार में आपको डिजाइन से लेकर डेलीवियर के लिए साडि़यां उचित दामों पर मिल जाएंगी। वहीं अगर ज्वेलरी खरीदने का मन है तो पहुंच जाइए दरिबां कलां। यहां से आप गोल्ड, सिल्वर और स्टील का हर सामान खरीद सकते हैं। ज्वेलरी के लिए हॉलमार्क, रतन चंद ज्वैलर्स, नाथ ज्वैलर्स आदि ज्वेलरी शौरूम यहां मौजूद हैं। इसके अलावा भगवान दास खन्ना ज्वेलर्स, विक्टोरियन ज्वैलर्स, भगवती ज्वैलर्स आदि मौजूद है। बल्ली मरान से आप दूल्हे के लिए डिजाइनर जूते व स्लीपर खरीद सकते है। इतना ही नहीं दूल्हे के लिए सेहरा और दूल्हन के लिए कलीरे, चूड़ा आदि भी आपको यहां से मिल जाएंगे।
विंटर सीजन में क्या हो फैशन रुझान, जानना चाहेंगे आप?
करोल बाग: चांदनी चैक के बाद करोलबाग भी शादी शॉपिंग के लिए अच्छी मार्केट मानी जाती है। डिजाइनर और लेटेस्ट फैशन के यदि आप शौकिन हैं तो इस मार्केट का रूख ज़रूर करें। हैवी से हैवी साडि़यां, शेरवानी, लहंगे, सूट आपको यहां से आसानी से मिल जाएंगे। यहां से आपको हैवी वर्क जैसे दबका, जरी, स्वरोस्की, नग, नैट, सिप्पीयों आदि से सजी ढेरों डिजाइनर साडियां मिल जाएंगी। यदि आप दूल्हन के मेकअप किट या कॉस्मेटिक सामान की तलाश कर रहे है, तो पहुंच जाइए गफ्फार मार्केट। यहां से आपको लोरियाल, लक्मे, रेवलॉन, फ्लोटस, मेबलिन आदि ब्रांडेड कॉस्मेटिक मिल जाएंगे। घर को सजाने के लिए आपको यहां कई शॉप्स मिल जाएंगी, जहां से आप पर्दे, सोफा कवर, बेडशीट, चादर, पिलो कवर सब मिल जाएगा।
कमलानगर: दिल्ली के नार्थ कैम्पस के पास स्थित कमलानगर मार्केट भी शादी की शॉपिंग के लिए अच्छी मार्केट कही जा सकती है। इस मार्केट में दूल्हे और दूल्हन के लिए साडी, लहंगा, शरारा, शेरवानी, कोट, ब्लेजर आदि सब अवेलेबल है। इतना ही नही यहां कॉस्मैटिक की भी काफी अच्छी वैरायटी आपको मिल जाएगी।
ब्राइडल फैशन: सर्दियों में हो रही है शादी, तो आप पर खूब जचेंगे ये रंग
ज्वालाहेड़ी: पश्चिम विहार में स्थित ज्वालाहेड़ी मार्केट वेस्ट दिल्ली की सबसे मशहूर मार्केट कहीं जाती है। दूल्हा हो या दूल्हन दोनों के लिए आपको यहां से आसानी से ड्रेसेज मिल जाएंगी। शेरवानी और साडियों की यहां पर काफी अच्छी वैरायटी मौजूद है। साडियों के लिए आप पालकी साडिज़ पर जरूर जाए, यहां दूल्हन के लिए स्टोन, नग, स्वरोस्की, घुंघरू आदि से सजी कई साडियां मिल जाएगी। यहां से आप दूल्हन के लिए रेंट पर ज्वैलरी वो भी एकदम उचित दामों में आराम से खरीद सकते है। इसके अलावा स्लीपर, शगुन का सामान, रेडिमेट सूट आदि भी आप यहां से खरीद सकते है।
साउथ एक्स: दिल्ली के सबसे पॉश और ट्रेंडी मार्केट साउथ एक्स मार्केट कही जाती है। दूल्हन और दूल्हे की ड्रेस के लिए रितुवेयर, मांगो, नल्ली साड़ी, हेरीटेज हैंडलूम, स्टडी बाए जनक, जीजस आदि शोरूम मौजूद हैं। दूल्हे की कलाई को सजाने के लिए कपूर वॉच, जॉनसन वॉच, टेग हायर आदि घडि़यों के फैमस ब्रेड यहां मौजूद है। यदि इस मार्केट सें आप दूल्हा दूल्हन के लिए ज्वेलरी खरीदना चाहते है तो पहुंच जाइए मेहरासन्स, नक्षत्र, रामा, खन्ना, तनिक्ष, ओरा आदि ज्वेलर्स के पास।
चांदनी चैक: दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट यानी चांदनी चैक। यहां आपको शादी से लेकर हर सामान आसानी से मिल जाएगा। किनारी बाजार में आपको डिजाइन से लेकर डेलीवियर के लिए साडि़यां उचित दामों पर मिल जाएंगी। वहीं अगर ज्वेलरी खरीदने का मन है तो पहुंच जाइए दरिबां कलां। यहां से आप गोल्ड, सिल्वर और स्टील का हर सामान खरीद सकते हैं। ज्वेलरी के लिए हॉलमार्क, रतन चंद ज्वैलर्स, नाथ ज्वैलर्स आदि ज्वेलरी शौरूम यहां मौजूद हैं। इसके अलावा भगवान दास खन्ना ज्वेलर्स, विक्टोरियन ज्वैलर्स, भगवती ज्वैलर्स आदि मौजूद है। बल्ली मरान से आप दूल्हे के लिए डिजाइनर जूते व स्लीपर खरीद सकते है। इतना ही नहीं दूल्हे के लिए सेहरा और दूल्हन के लिए कलीरे, चूड़ा आदि भी आपको यहां से मिल जाएंगे।
विंटर सीजन में क्या हो फैशन रुझान, जानना चाहेंगे आप?
करोल बाग: चांदनी चैक के बाद करोलबाग भी शादी शॉपिंग के लिए अच्छी मार्केट मानी जाती है। डिजाइनर और लेटेस्ट फैशन के यदि आप शौकिन हैं तो इस मार्केट का रूख ज़रूर करें। हैवी से हैवी साडि़यां, शेरवानी, लहंगे, सूट आपको यहां से आसानी से मिल जाएंगे। यहां से आपको हैवी वर्क जैसे दबका, जरी, स्वरोस्की, नग, नैट, सिप्पीयों आदि से सजी ढेरों डिजाइनर साडियां मिल जाएंगी। यदि आप दूल्हन के मेकअप किट या कॉस्मेटिक सामान की तलाश कर रहे है, तो पहुंच जाइए गफ्फार मार्केट। यहां से आपको लोरियाल, लक्मे, रेवलॉन, फ्लोटस, मेबलिन आदि ब्रांडेड कॉस्मेटिक मिल जाएंगे। घर को सजाने के लिए आपको यहां कई शॉप्स मिल जाएंगी, जहां से आप पर्दे, सोफा कवर, बेडशीट, चादर, पिलो कवर सब मिल जाएगा।
कमलानगर: दिल्ली के नार्थ कैम्पस के पास स्थित कमलानगर मार्केट भी शादी की शॉपिंग के लिए अच्छी मार्केट कही जा सकती है। इस मार्केट में दूल्हे और दूल्हन के लिए साडी, लहंगा, शरारा, शेरवानी, कोट, ब्लेजर आदि सब अवेलेबल है। इतना ही नही यहां कॉस्मैटिक की भी काफी अच्छी वैरायटी आपको मिल जाएगी।
ब्राइडल फैशन: सर्दियों में हो रही है शादी, तो आप पर खूब जचेंगे ये रंग
ज्वालाहेड़ी: पश्चिम विहार में स्थित ज्वालाहेड़ी मार्केट वेस्ट दिल्ली की सबसे मशहूर मार्केट कहीं जाती है। दूल्हा हो या दूल्हन दोनों के लिए आपको यहां से आसानी से ड्रेसेज मिल जाएंगी। शेरवानी और साडियों की यहां पर काफी अच्छी वैरायटी मौजूद है। साडियों के लिए आप पालकी साडिज़ पर जरूर जाए, यहां दूल्हन के लिए स्टोन, नग, स्वरोस्की, घुंघरू आदि से सजी कई साडियां मिल जाएगी। यहां से आप दूल्हन के लिए रेंट पर ज्वैलरी वो भी एकदम उचित दामों में आराम से खरीद सकते है। इसके अलावा स्लीपर, शगुन का सामान, रेडिमेट सूट आदि भी आप यहां से खरीद सकते है।
साउथ एक्स: दिल्ली के सबसे पॉश और ट्रेंडी मार्केट साउथ एक्स मार्केट कही जाती है। दूल्हन और दूल्हे की ड्रेस के लिए रितुवेयर, मांगो, नल्ली साड़ी, हेरीटेज हैंडलूम, स्टडी बाए जनक, जीजस आदि शोरूम मौजूद हैं। दूल्हे की कलाई को सजाने के लिए कपूर वॉच, जॉनसन वॉच, टेग हायर आदि घडि़यों के फैमस ब्रेड यहां मौजूद है। यदि इस मार्केट सें आप दूल्हा दूल्हन के लिए ज्वेलरी खरीदना चाहते है तो पहुंच जाइए मेहरासन्स, नक्षत्र, रामा, खन्ना, तनिक्ष, ओरा आदि ज्वेलर्स के पास।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं