विज्ञापन

दशकों पहले बेसन में इस चीज को मिलाकर लगाती थीं दादी-नानी, चेहरे पर एक धब्बा भी नहीं आता था नजर 

Besan For Glowing Skin: चेहरा निखारने के लिए सही तरह से बेसन लगाया जाए तो पार्लर के चक्कर काटने से बचा जा सकता है. यहां जानिए दादी-नानी के समय से चला आ रहा बेसन का नुस्खा. 

दशकों पहले बेसन में इस चीज को मिलाकर लगाती थीं दादी-नानी, चेहरे पर एक धब्बा भी नहीं आता था नजर 
Glowing Skin Home Remedies: इस तरह चेहरे पर बेसन लगाने पर निखर जाती है त्वचा.

Skin Care: आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक स्किन केयर प्रोडक्ट्स की भरमार है. कुछ प्रोडक्ट्स केमिकल्स से भरपूर होते हैं तो कुछ यह दावा करते हैं कि यह पूरी तरह प्राकृतिक है और घरेलू चीजों को मिलाकर तैयार किया गया है. लेकिन, सभी जानते हैं कि प्राकृतिक चीजों और केमिकल वाले नेचुरल प्रोडक्ट्स में कितना फर्क होता है. बस दिक्कत यह है कि लोगों के पास समय की कमी होने लगी है और इसीलिए वे घरेलू नुस्खे आजमाने के बजाय बाहरी प्रोडक्ट्स खरीदना ज्यादा सही समझते हैं. मगर अपने समय में व्यस्त होने के बावजूद दादी-नानी ऐसे नुस्खे (Dadi Nani Ke Nuskhe) आजमा लिया करती थीं जिनसे उनकी स्किन को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते थें. ऐसी ही एक चीज है बेसन (Besan) जिसे दादी-नानी दशकों पहले अपनी त्वचाा पर लगाती थीं और शायद उनकी मां और दादी-नानी भी यह नुस्खा आजमाती थीं. यहां जानिए त्वचा की कई दिक्कतों को दूर करने के लिए किस तरह चेहरे पर लगाया जा सकता है बेसन. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा की मम्मी ने बताया मजबूत बालों के लिए हैक, रुक जाएगा हेयर फॉल

त्वचा निखारने के लिए बेसन लगाने का पुराना तरीका | Ancient Way Of Applying Besan For Glowing Skin 

मेकअप आर्टिस्ट जकेरा ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में बेसन से चेहरे को क्लेंज किया जाता था. इसके लिए बेसन में दूध (Besan Milk) या फिर पानी के साथ बेसन का पेस्ट तैयार करें. इस बेसन के पेस्ट को चेहरे पर लगाकर मलें और फिर धोकर साफ कर लें. बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है यानी डेड स्किन सेल्स को हटाता है. इसीलिए बेसन को चेहरे पर लगाकर धो लेने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. 

बेसन के फेस पैक्स 
  • त्वचा निखारने के लिए चेहरे पर बेसन को अलग-अलग तरह से चेहरे पर लगाया जा सकता है. बेसन के फेस पैक्स (Besan Face Packs) आसानी से बनाए जा सकते हैं और बेहद असरदार भी साबित होते हैं. 
  • बेसन और दही को मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाया जाए तो चेहरे को बेदाग निखार मिलता है. 
  • चेहरे पर बेसन और गुलाबजल का पेस्ट भी लगाया जा सकता है. दोनों चीजों को जरूरत के अनुसार लेकर पेस्ट तैयार करें. इससे स्किन का टेक्सचर बेहतर होने लगता है.
  • बेसन में एलोवेरा जैल या फिर एलोवेरा का ताजा गूदा डालकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इसे 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 
  • 2 चम्मच बेसन में एक चम्मच कॉफी पाउडर और 2 से 3 चम्मच दूध (Besan Doodh) मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस फेस पैक से धूप से झुलसी त्वचा को फायदा मिलता है और टैनिंग भी कम होती है. 
  • मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) और बेसन को साथ मिलाकर भी फेस पैक तैयार किया जा सकता है. इससे स्किन का एक्सेस ऑयल हट जाता है और त्वचा निखरती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: