विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2017

शादी के बाद कुछ इस तरह सजाएं बेडरूम, लाइफ में रोमांस कभी नहीं होगा कम

बेडरूम ऐसे तैयार करेंगे तो आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और आपकी लाइफ में कभी भी रोमांस की कमी नहीं होगी.

शादी के बाद कुछ इस तरह सजाएं बेडरूम, लाइफ में रोमांस कभी नहीं होगा कम

कमरे का इंटीरियर डिजाइन रिश्तों और मूड पर काफी असर डालता है, इसलिए विवाहित जोड़े के लिए बेडरूम तैयार कराने के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और आपकी लाइफ में कभी भी रोमांस की कमी नहीं होगी. 'डायमेन्शंस' कंपनी की इंटीरियर डिजाइनर मेघना मीरचंदानी और इंटीरियर डिजाइनर आकांक्षा सिंह ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं :

- कमरे में कपड़ों की अलमारी की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए और उसमें पर्याप्त जगह होनी चाहिए, जिससे दोनों लोग भारतीय और वेस्टर्न कपड़े आराम से अलमारी में रख सकें. 

- कमरे की दीवारों का रंग न्यूट्रल होना चाहिए, जिसमें ज्यादा मैस्कुलिन या फेमिनीन जैसा रंग नहीं झलके. न्यूट्रल रंग के साथ गोल्ड का संयोजन किया जा सकता है, जिससे बेडरूम का दीवार हाइलाइट हो सके. बेड की तरफ की दीवार पर बढ़िया वॉल पेपर लगा होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: आपकी यात्रा हो सकती है बेहद मजेदार, अगर ध्‍यान में रखेंगे ये टिप्‍स

- कमरे के कोने में एक ड्रेसर होना चाहिए, जहां मेकअप के सामान रखे जा सके और तैयार हुआ जा सके. वहां इलेक्ट्रिक कनेक्शन भी होना चाहिए, जिससे हेयर ड्रॉयर का इस्तेमाल किया जा सके. 

- दीवार पर कमरे की थीम से मिलती-जुलती एक दीवार घड़ी लगाएं. 

- कमरे में दो लेयर वाले पर्दे होने चाहिए, एक महीन कपड़ा वाला होना चहिए और मुख्य पर्दा मोटा कपड़ा वाला होना चाहिए, जिससे रोशनी उससे होकर नहीं गुजरे और निजता बनी रहे. 

यह भी पढ़ें: कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं? तो होटल बुक करते समय इन बातों का रखें खयाल

- कमरे के लिए गलीचा की भी व्यवस्था करें, जो कमरे को कंप्लीट लुक देता है. 

- दंपति के सोने के लिए अच्छे गद्दे और कुशन की व्यवस्था होनी चाहिए. 

- कमरे में यादगार चीजों सहेज कर रखने के लिए एक अलग से जगह होनी चाहिए. 

- रंगीन खुशबूदार कैंडिल जलाने या यादगार तस्वीरों को रखने के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए.

लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
शादी के बाद कुछ इस तरह सजाएं बेडरूम, लाइफ में रोमांस कभी नहीं होगा कम
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com