विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2018

बच्चा कर रहा है बिस्तर गीला? तो ऐसे आसानी से सुधारे ये आदत

बच्चों का बिस्तर में जाने से पहले ज्यादा पानी या लिक्विड पीने की वजह से भी वो बिस्तर गीला करते हैं. 

बच्चा कर रहा है बिस्तर गीला? तो ऐसे आसानी से सुधारे ये आदत
बच्चे करते हैं बिस्तर गीला? तो इस तरह सुधारे ये आदत
नई दिल्ली: बच्चों का बिस्तर गीला करना आम है, लेकिन बड़े बच्चों का ऐसा करना थोड़ा अटपटा है. कई घरों में बड़े बच्चे बिस्तर गीला करते हैं, कई बार ट्रिटमेंट के बाद भी बच्चों का बेड पर पेशाब करना नहीं रुकता. ऐसे में ज़रूरत है पहले ये समझना कि ऐसा वो क्यों करते हैं? इसीलिए नीचे दिए गए पॉइंट्स से समझें कि आखिर क्यों बच्चे पेशाब करते क्यों हैं और किस तरह इस आदत को रोका जा सकता है. 

बच्चों को देना चाहते हैं मोबाइल फोन? तो ये है सही उम्र और तरीका​

क्यों करते हैं बिस्तर गीला:

1.
इमोशनल और मेंटल स्ट्रेस की वजह से बच्चे ऐसा करते हैं. कई बार उन्हें बार-बार डांटना उनके दिमाग में बैठ जाता है जिससे वो घबरा कर बिस्तर गीला करते हैं. 

2. कई बार ऐसा फैमिली हिस्ट्री की वजह से होता है. जैसे घरों के बाकि बच्चे या फिर बड़े अपने बचपन में ऐसा करते हों. 

बच्‍चों के सामने भूलकर भी न करें ये 6 चीजें

3. इसका कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी हो सकता है. बच्चों में बार-बार बुखार, कम खाना, उल्टी और ज़्यादा सोना इसके लक्षण होते हैं. इस कारण भी बच्चे बिस्तर गीला करते हैं. 

4. कई बार बच्चों में हार्मोनल इम्बैलेंस भी इसका कारण होता है.

18 साल के बाद भी बढ़ सकता है बच्चों का कद, अपनाने होंगे ये 4 आसान तरीके 

5. बच्चों का बिस्तर में जाने से पहले ज्यादा पानी या लिक्विड पीने की वजह से भी वो बिस्तर गीला करते हैं. 
 
wet bed

कैसे रोकें?

1. बच्चों को सोने से पहले बाथरूम ले जाएं. इससे धीरे-धीरे उनकी बिस्तर गीला करने की आदत कम होती जाएगी. 

2. बच्चों को कैफीन युक्त पेय पदार्थ कम दें. इससे भी बच्चे बिस्तर गीला करते हैं. 

3. बच्चों के रूम में हल्की लाइट जलाएं. कई बार बच्चे अंधेरे की वजह से बिस्तर से नहीं उठते, इस वजह से वो नींद में ही पेशाब कर लेते हैं. 

4. डांटे नहीं. कई मां-बाप बच्चों को पेशाब करने की वजह बहुत डांटते या गुस्सा करते हैं. इसके बजाय आप उसे प्यार  से समझाएं. जिस दिन वो पेशाब ना करें उसे इनाम दें. इससे उन्हें स्ट्रेस नहीं होगा और वो खुश रहेंगे. 

देखें वीडियो - बच्चों को स्पोर्ट्स खिलाते वक्त इन बातों का ध्यान रखें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com