
पार्टी में जाना हो या फिर ऑफिस, हैंडबैग एक ऐसी चीज़ है जो आपके हर लुक को और भी अमेजिंग बना सकते हैं. एक अच्छा और स्टाइलिस बैग को तलाशने में खूब मशक्कत करनी पड़ती हैं. खैर अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि आज हम आपको ट्रेंडी स्पेसियस और डिजाइनर हैंडबैग के ढेरों ऑप्शन से रूबरू करवाएंगे. जी हां, अमेज़ॉन पर यह मजबूत और खूबसूरत हैंडबैग भारी छूट पर मिल रहे हैं जो आपके लिए परफेक्ट हैं. आप इसमें लैपटॉप के साथ अपना सारा सामान भी रख सकते हैं. साथ ही यह अलग-अलग डिजाइन और बहुत सारे कलर के साथ प्रिन्टेड प्रिंट में भी आते हैं. तो बिल्कुल देर न करें तुरन्त मोबाइल उठाए और अपने मनपसंद हैंडबैग को अभी ऑर्डर करें.
1. Carrylux Dual Tone Large Capacity Croco Pattern Tote Handbags Purses Shoulder Bag For Womens
Carrylux का यह हैंडबैग 2 शेड में आता है जो दिखने में काफी स्टाइलिश और अमेजिंग लगता है. यह बैग काफी मजबूत है. साथ ही यह पार्टी और ऑफिस के लिए भी कैरी किया जा सकता है. इसमें आप अपना लैपटॉप आसानी से कैरी कर सकते हैं. यह स्मूथ पेबल टेक्सचर के साथ आता है जो डिज़ाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है. यह हैंडबैग ब्लू, पिंक, ब्लैक समेत सभी कलर्स में उपलब्ध हैं. अमेज़ॉन पर ये हैंडबैग 70% के डिस्काउंट के साथ 599 रुपये में मिल रहा है. खरीदने के लिए क्लिक करें

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन
2. THE CLOWNFISH Valentine Printed Handicraft Fabric & Faux Leather Handbag
THE CLOWNFISH का यह हैंडबैग हेंडीक्राफ्ट फैब्रिक के साथ आता है. यह बैग आप ट्रेडिशनल आउटफिट और ऑफिस वियर के साथ कैरी कर सकते हैं. वहीं, इसमें आपको कई सरे डिज़ाइन और कलर पैटर्न मिल जाएंगे. इस बैग को आप रेगुलर वेयर में इस्तेमाल कर सकती हैं. इस हैंडबैग की कीमत 2799 रुपये है, लेकिन अमेज़ॉन के 66% डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 959 रुपये में खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन
3. Lino Perros Women's leatherette Tote Bag
हर कलर और पैटर्न में आने वाला यह हैंडबैग काफी बढ़िया है. इसमें सिंथेटिक आउटर मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस बैग में काफी ज्यादा स्पेस दिया है, जिसमें आप वॉलेट, मोबाइल फोन और मेकअप का सामान, लैपटॉप भी रख सकती हैं. रेगुलर वेयर में इस्तेमाल करने के लिए यह हैंडबैग काफी बेस्ट रहेगा. इस हैंडबैग को आप 76% डिस्काउंट के बाद 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी कीमत 4495 रुपये है. खरीदने के लिए क्लिक करें

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन
4. creeper Women's PU Leather Large Capacity Shoulder Hobo Handbag with Top Handle & Multi-Pockets
यह बैग लेदर से बना है जो लम्बे समय तक सेफ रहता है. इसमें कई सारी पॉकेट्स दी गई है, जिसमें आपका सारा सामान आसानी से आ जाएगा. यह हैंडबैग आपको सभी तरह के कलर्स में मिल जाएगा. इस स्टाइलिश बैग को आप पार्टी, ऑफिस या फिर कैजुअल फंक्शन पर भी कैरी कर सकती हैं. इस स्टाइलिश हैंडबैग पर 77% तक की छूट मिल रही है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है लेकिन अमेज़ॉन पर डिस्काउंट के बाद यह 459 रुपये में मिल रहा है. खरीदने के लिए क्लिक करें

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन
5. Nelle Harper Women's Handbag
इस हैंडबैग का स्टफ काफी मजबूत और बढ़िया है. इसे आप किसी भी आउटिंग पर कैरी कर सकते हैं. यह हैंडबैग काफी स्पेसियस है, जिसमें आपका सारा सामान आसानी से आ जाएगा. वहीं, इस बैग के साथ आपको एक मिनी पाउच भी मिल रहा है. जिसमें आप मेकअप, पैसे, क्रेडिट कार्ड्स या अपना कीमती समान कैरी कर सकते हैं. 72% डिस्काउंट के बाद यह बैग आपको अमेज़ॉन पर सिर्फ 749 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं