विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2021

Bad Effect Of Chocolate: अगर ज्यादा चॉकलेट के हैं शौकीन, तो हो सकते हैं क्रोनिक माइग्रेन के शिकार

Bad Effect Of Chocolate: ज्यादा चॉकलेट खाने से हो सकता है क्रोनिक माइग्रेन अगर आप चॉकलेट (Chocolate) खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. आपको पता होना चाहिये कि जिस चॉकलेट का आप हद से ज्यादा सेवन कर रहे हैं वो आपके लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है.

Bad Effect Of Chocolate: अगर ज्यादा चॉकलेट के हैं शौकीन, तो हो सकते हैं क्रोनिक माइग्रेन के शिकार
Bad Effect Of Chocolate: ज्यादा चॉकलेट खाने से हो सकता है क्रोनिक माइग्रेन
नई दिल्ली:

भला ऐसा कौन होगा जिसे चॉकलेट खाना पसंद न हो. हर तरह के और हर उम्र के व्‍यक्ति को चॉकलेट खाना पसंद होता है. कई लोग ऐसे हैं, जो चॉकलेट (Chocolate) के खासे दीवाने हैं. चॉकलेट (Chocolate) के शौकीन एक दिन में ना जानें कितनी चॉकलेट चट कर जाते हैं. धीरे-धीरे वे इसे अपनी आदत ही बना लेते हैं. वैसे तो चॉकलेट आपके लिए कुछ हद तक फायदेमंद भी है, लेकिन आपने सुना ही होगा कि, किसी भी चीज की हद ठीक नहीं होती. अगर आप चॉकलेट (Chocolate) खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. आपको पता होना चाहिये कि जिस चॉकलेट का आप हद से ज्यादा सेवन कर रहे हैं वो आपके लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है.

Bad Effect Of Chocolate:  चॉकलेट के नुकसान सुन हैरान रह जाएंगे आप

52tfo8bg

Photo Credit: iStock

चॉकलेट खाने से सेहत को नुकसान (Harm To Health By Eating Chocolate)

सामान्य चॉकलेट में कैफीन जैसे- रासायनिक तत्व मौजूद होते हैं, जिसके कारण दिमाग को इसकी आदत लग सकती है. इसके हद से ज्यादा सेवन से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

चॉकलेट ज्यादा खाने से मस्तिष्क की कार्यक्षमता प्रभावित होती है. इसका अधिक सेवन सिर दर्द रहने का कारण भी बनता है.

चॉकलेट का हद से ज्यादा सेवन दिल के लिए खतरा बन सकता है. चॉकलेट खाने से धमनियों का कड़ा होना और रक्तचाप सम्बन्धी समस्याएं भी हो सकती है.

चॉकलेट में मिलायी जाने वाली कृत्रिम शर्करा जहां शरीर को नुकसान पहुंचाती है, वहीं ग्लूकोस की ज़्यादा मात्रा शरीर में जाने से मधुमेह का ख़तरा भी बढ़ा देती है.

iuoh1t1o

Bad Effect Of Chocolate:  हद से ज्यादा चॉकलेट खाने से हो सकते हैं ये नुकसान

चॉकलेट का अधिक सेवन अनिद्रा की समस्या का कारण बन सकती है.

इसके ज्यादा सेवन से सिरदर्द या माइग्रेन की समस्याओं को बढ़ावा मिलता है.

डॉर्क चॉकलेट के अधिक सेवन से आपका सिर चकरा सकता है.

इसके साथ ही इसके अधिक सेवन से डिहाइड्रेशन होना लाजमी है.

इसके चलते आप असहज महसूस कर सकते हैं.

वहीं चॉकलेट का अधिक सेवन आपका वजन तेजा से बढ़ा सकता है.

इसके सेवन से दिल की गति तेज हो सकती है.

वहीं चॉकलेट के अधिक सेवन से आपके दांत कमजोर हो सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com